गोंडा जिलाधिकारी ने धान खरीद हेतु कैम्प लगाकर कृषको का पंजीकरण कराने के दिये आदेश – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गोंडा जिलाधिकारी ने धान खरीद हेतु कैम्प लगाकर कृषको का पंजीकरण कराने के दिये आदेश

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
गोंडा : ( जितेंद्र कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 14 – अक्टूबर – 2021-गुरुवार ।


                        गोंडा जिलाधिकारी ने धान खरीद हेतु कैम्प लगाकर कृषको का पंजीकरण कराने के दिये आदेश

जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत धान खरीद के पंजीकरण हेतु कैंप लगाकर पंजीकरण कराने के संबंध में समस्त क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए है। जिलाधिकारी श्री शाही ने बताया कि खरीफ़ विपणन वर्ष 2021-22 में धान खरीद 01 नवंबर से प्रारंभ होगी परंतु आगामी धान खरीद हेतु कृषकों के पंजीकरण की समीक्षा में पाया गया कि पंजीकरण की स्थिति अत्यंत नगण्य है। तहसील तरबगंज में 66, मनकापुर में 22, गोंडा में 99 तथा तहसील करनैलगंज में 89 पंजीकरण सहित मात्र 276 कृषको के पंजीकरण हो सके हैं। जिलाधिकारी ने समस्त क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों को आदेशित किया है कि गत वर्ष 2020-21 में केंद्र पर जिन किसानों से धान क्रय किया गया है उन किसानों से दूरभाष पर संपर्क कर योजना के बारे में अवगत कराते हुए पंजीकरण कराने के लिए प्रोत्साहित करें तथा उसका रजिस्टर बनाकर उसमें अंकन भी किया जाए। उन्होंने उच्चाधिकारियों के लिए निरीक्षण के दौरान मांगे जाने पर अवलोकन हेतु उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं।जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि अपने ब्लॉक गोदाम पर धान खरीद के पंजीकरण हेतु कैंप लगाते हुए अधिक से अधिक पंजीकरण कराएं तथा गोदाम से सम्बद्ध उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से कैंप का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराएं जिससे अधिक से अधिक पंजीकरण हो सके ताकि किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि धान की खरीद शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही कतई स्वीकार्य नहीं होंगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!