कासगंज चल रही 11 दिवसीय संगीतमयी आदर्श श्रीरामलीला मंचन महोत्सव के पंचम दिवस – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

कासगंज चल रही 11 दिवसीय संगीतमयी आदर्श श्रीरामलीला मंचन महोत्सव के पंचम दिवस

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
कासगंज : ( रवीश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 16 – अक्टूबर – 2021-शनिवार ।


                          कासगंज चल रही 11 दिवसीय संगीतमयी आदर्श श्रीरामलीला मंचन महोत्सव के पंचम दिवस

लक्ष्मण-परशुराम संवाद ने किया मुग्ध अमांपुर । कस्बे के बारहद्रारी स्थित कालेज रोड पर चल रही 11 दिवसीय संगीतमयी आदर्श श्रीरामलीला मंचन महोत्सव के पंचम दिवस ब्लाक प्रमुख कृष्ण प्रताप वर्मा, हरीश बाबू लोधी, पंकज वर्मा,ने भगवान श्रीराम लक्ष्मण के स्वरूपों का पूजन कर आरती उतारी। श्रीश्या आदर्श रामलीला मंडल के श्रीधाम वृन्दावन के कलाकारों ने बहुत ही मनमोहक दृश्यों के बीच धनुष यज्ञ, परशुराम-लक्ष्मण संवाद लीला का सजीव मंचन किया। जिसे देख दर्शक भाव-विभोर दिखे। श्री रामलीला का मंचन हनुमान चालीसा और गणेश वंदना के साथ शुरू हुआ। रामलीला में सीता स्वयंवर के लिए राजा जनक ने धनुष यज्ञ का आयोजन किया। जिसमें रावण व श्रीराम, लक्ष्मण धनुष यज्ञ देखने पहुंचे। जैसे ही धनुष दो हिस्सो में बंटा आकाश से देवताओं के द्वारा फूलों की वर्षा होने लगी। वही लक्ष्मण और परशुराम के बीच तीखा संवाद हुआ। परशुराम के क्रोध व लक्ष्मण के हठ को देखकर श्रोता भाव विभोर हो गए। पूरा रामलीला परिसर भगवान श्रीराम व सीता के जयकारों से गूंज उठा। श्रीधाम वृन्दावन से आए कलाकारों के द्वारा नए अंदाज में रामलीला का मंचन किया जा रहा है। बुधवार की रात कलाकारों ने परशुराम-लक्ष्मण संवाद का मनोहारी मंचन किया। संवाद का मंचन देखने के लिए कस्बे और आसपास गांवों के लोग भारी संख्या में उमड़ पड़े। पूरा रामलीला पंडाल दर्शकों की भीड़ से खचाखच भरा था। भगवान शिव का धनुष टूटने से नाराज परशुराम की पूजा भंग हो जाती है और वह सीधे मिथिला पहुंच जाते हैं। वहां धनुष को टूटा देख दहाड़ते हुए कहते हैं कि किसमें इतनी हिम्मत आ गई, जो उसने शिव के धनुष को तोड़ दिया। इतनी हिम्मत कि हमारी पूजा भंग कर दी। परशुराम का क्रोध व नाराजगी से लक्ष्मण भन्ना गए। लक्ष्मण सीधे परशुराम से भिड़ गए और संवाद करने लगते है। क्रोध में आग बबूला लक्ष्मण ने कहा हमने बचपन में न जाने कितनी धनुहिया तोड़ी हैं उस समय को किसी ने क्रोध नहीं किया था। परशुराम-लक्ष्मण संवाद देखने को देर रात तक दर्शकों का मजमा जमा रहा। कस्बा जय श्री सीताराम के गगनभेदी जयघोष से गूंज उठा। इस दौरान रामलीला महोत्सव कमेटी के द्वारा रामलीला में आए दर्शकों के प्रति आभार प्रकट किया गया। इस मौके पर रामनरायन मित्तल, गौरव गुप्ता, आदित्य गुप्ता, पप्पू महेश्वरी, सोनू गुप्ता, हनी गर्ग, सौरभ गुप्ता, आदि रामभक्त मौजूद रहे।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!