अयोध्या केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को तुरंत बर्खास्त करने की उठी आवाज,फूंका गया पूतला ,उसके उपरान्त सौंपा ज्ञापन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अयोध्या केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को तुरंत बर्खास्त करने की उठी आवाज,फूंका गया पूतला ,उसके उपरान्त सौंपा ज्ञापन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
अयोध्या : (फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 16 – अक्टूबर – 2021-शनिवार ।


अयोध्या केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को तुरंत बर्खास्त करने की उठी आवाज,फूंका गया पूतला ,उसके उपरान्त सौंपा ज्ञापन

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को तुरंत बर्खास्त करने की उठी आवाज,फूंका गया पूतला ,उसके उपरान्त सौंपा ज्ञापन 16 अक्टूबर अयोध्या सं जय भारतीय किसान यूनियन के आवाहन पर भारतीय किसान यूनियन जनपद अयोध्या द्वारा प्रधानमंत्री, ग्रह मंत्री ,गृह राज्य मंत्री का पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराया गया और केंद्र सरकार से मांग किया गया कि तीनों कृषि कानून वापस लेते हुए यह MSP पर कानून बनाया जाए तथा लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाड़ी से रौदकर हत्या करने वाले अपराधियों को संरक्षण देने वाले गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त किया जाए। और तीन सूतीय ज्ञापन महामहिम को संबोधित नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि गत साडे 10 माहों से दिल्ली की सीमाओं पर लाखों किसानों द्वारा शांतिपूर्वक धरना दिया जा रहा है परन्तु मोदी सरकार अपने पूंजीपति मित्रों को खुश रखने के उद्देश्य तीनों कृषि कानून वापस नहीं ले रही है उत्तर प्रदेश में धान खरीद नहीं हो पा रही है औने-पौने दामों पर किसान धान बेचने को मजबूर हो रहे हैं। लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से रौंदकर नरसंहार करने वाले अपराधियों को संरक्षण देने वाले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए, परंतु मोदी सरकार घमंड में चूर होने के कारण मोदी सरकार की आंखें बंद हो गई है और अन्याय नहीं दिख रहा है श्री वर्मा ने कहा कि घमंड के चलते रावण की सोने की लंका ध्वस्त हो गई बहुत जल्द मोदी सरकार भी ध्वस्त हो जाएगी। निवर्तमान जिला अध्यक्ष सूर्यनाथ वर्मा ने कहा कि देश में महंगाई चरम सीमा पर है त्राहि-त्राहि मची है परंतु केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार सत्ता सुख भोगने में मस्त है जिसका परिणाम चुनाव में अवश्य भुगतना पड़ेगा। पुतला जलाने को लेकर पुलिस प्रशासन व भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं में काफी नोकझोंक खींचातानी हुई फिर भी भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पुतला जलाने में कामयाब रहे पुतला जलानेवालों में फरीद अहमद, भागीरथी वर्मा, , जगतपाल सिंह, संतोष वर्मा, जगन्नाथ पटेल, विकास वर्मा, मुनीराम यादव, बुधीराम मौर्य, राम गणेश मौर्य, बाबूराम तिवारी नाथूराम यादव ,राज बहादुर वर्मा शंकर पाल पांडे, विशाल गौतम, श्रीमती, सूबेदार वर्मा, राम तीरथ तिवारी, आदि लोग शामिल रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!