कासगंज INDIA ONE ATM से चुराई हुई बैटरियों की घटना का सफल अनावरण दो अभि0 गिरफ्तार – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

कासगंज INDIA ONE ATM से चुराई हुई बैटरियों की घटना का सफल अनावरण दो अभि0 गिरफ्तार

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
कासगंज : (रवीश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 16 – अक्टूबर – 2021-शनिवार ।


            कासगंज INDIA ONE ATM से चुराई हुई बैटरियों की घटना का सफल अनावरण दो अभि0 गिरफ्तार
थाना सिढ़पुरा क्षेत्रांतर्गत सिढ़पुरा एटा रोड पर लगे INDIA ONE ATM से चुराई हुई बैटरियों की घटना का सफल अनावरण , दो अभि0 गिरफ्तार, अभियुक्तों की निशादेही पर चुराई हुई 04 बैटरियां बरामद । कृपया अवगत कराना है कि जनपद के थाना सिढपुरा पर दिनांक 26.08.2021 को वादी श्री सुरेन्द्र सिंह पुत्र श्री लखपत सिंह नि0 दतावली थाना बरला जनपद अलीगढ़ द्वारा तहरीर दी गयी कि INDIA ONE ATM का मास्टर फ्रेन्चाईजी है जिसका ATM सिढ़पुरा में एटा रोड पर लगा है दिनांक 22/23.08.2021 की रात्रि को अज्ञात अभियुक्तों ATM के बैक रूम का ताला तोड़कर UPS की 06 बैटरियां चुराकर ले गये उक्त सूचना के आधार पर थाना सिढ़पुरा पर मु0अ0सं0 177/21 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा उक्त ATM से बैटरी चोरी की घटना को गंभीरता से लेकर SHO सिढ़पुरा को घटना के शीघ्र खुलासे हेतु निर्देशित किया गया। थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा किये गये सार्थक प्रयासों व ATM में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज आदि के आधार पर तीन अभियुक्तों 1. कैलाश बाबू पुत्र डम्बर सिंह नि0 कल्यानपुर थाना कोतवाली देहात जनपद एटा 2. आशू पुत्र महताब सिंह नि0 अण्डऊआ थाना गंजडुण्डवारा कासगंज 3. प्रदीप पुत्र मौहरपाल नि0 अण्डऊआ थाना गंजडुण्डवारा कासगंज के नाम प्रकाश में आये। अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी उक्त टीम द्वारा कार्यावाही करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 14.10.21 को दो अभियुक्त 1. कैलाश बाबू पुत्र डम्बर सिंह नि0 उपरोक्त 2. आशू पुत्र महताब सिंह नि0 उपरोक्त को राजू की लकड़ी की टाल के पास मोहनपुर रोड कस्बा सिढ़पुरा से गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की तथा अभियुक्तो की निशादेही पर चुराई हुई 06 बैटरियों में से 04 बैट्रियाँ बरामद की गयी। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तार अभि0 का विवरण-1. कैलाश बाबू पुत्र डम्बर सिंह नि0 कल्यानपुर थाना कोतवाली देहात जनपद एटा 2. आशू पुत्र महताब सिंह नि0 अण्डऊआ थाना गंजडुण्डवारा कासगंज बरामदगी-• 04 अदद बैटरियाँ अभि0 को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-1. प्रभारी निरीक्षक विनोद थानाध्यक्ष थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज 2. उ0नि0 श्री योगेश गौतम थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज 3. है0का0 72 हरीकेश कुमार थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज 4. का0 117 शिवकुमार थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!