कासगंज अमांपुर में रावण का पुतला दहन होते ही गूंज उठे श्रीराम के जयकारे
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
कासगंज : ( रवीश कुमार गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 18 – अक्टूबर – 2021-सोमवार ।
कासगंज अमांपुर में रावण का पुतला दहन होते ही गूंज उठे श्रीराम के जयकारे
अमांपुर में रावण का पुतला दहन होते ही गूंज उठे श्रीराम के जयकारे। अमांपुर में भी हुआ अहंकारी रावण का दहन श्रीराम के अग्निबाण चलते ही गूंजे श्रीराम के जयकारे, असत्य पर हुई सत्य की विजय। अमांपुर । कस्बा में हर वर्ष की भांति एकादशी को मनाए जाने वाला दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। भगवान श्रीराम, रावण की शोभायात्रा गाजे बाजे और काली अखाड़ा के साथ धूमधाम से नगर में निकाली गयी। जो कालेज रोड स्थित श्रीराम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर बारहद्रारी, सराफा बाजार, एटा रोड, सहावर रोड, ददवारा, गुड़मण्डी, होते हुए देर शाम को कालेज रोड पर स्थित रामलीला मंचन मैदान में पहुंची। शोभायात्रा का शुभारंभ राम भक्तों ने भगवान के स्वरूपों का पूजन व आरती उतारकर किया। देवी मंदिर स्थित रामलीला मैदान में भगवान श्रीराम और रावण की लीला मनोहारी झांकियों के साथ मंचन हुआ। रावण के पुतले में आग लगते ही पूरा मैदान जय श्रीराम के गगनभेदी जयघोष से गूंज उठा। रावण दहन के दौरान कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह, कस्बा ईचार्ज दुर्गेश सिंह, एसआई बलबीर सिंह, शीलेन्द कुमार, विपन यादव मय पुलिस बल और पीएसी के साथ मुस्तैद रहे। श्रीराम का बाण रावण की नाभि में लगते ही दुराचारी रावण का अंत हो गया। श्रीराम के अग्नि बाण से रावण का पुतला धू-धू कर जल उठा। रामलीला मैदान जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा। इसी के साथ ही असत्य पर हुई सत्य की विजय। रामजानकी मंदिर परिसर में लगे मेले में महिलाओं और बच्चों ने जमकर लुफ्त उठाया। इस मौके पर राकेश पाराशर, शीलेन्द सोलंकी, सुधीर गुप्ता, धीरज गुप्ता, हरिद्त पालीवाल, अध्यक्ष गौरव गुप्ता बैट्री, अनुज राघव, आकाश गुप्ता सर्राफ, हेमंत दीक्षित, मनोज गुप्ता, सोनू गुप्ता, पप्पू माहेश्वरी, दीपक सोलंकी, आदित्य गुप्ता, आयुष गुप्ता, पंवन गुप्ता, शनिदेव गुप्ता, बबलू गुप्ता, बिट्टू सहित आदि रामभक्त मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |