बरवर खीरी हाजी इमरान अहमद ने क्षेत्र का दौर कर पासी समाज के सैकड़ों लोगों को दिलाई सपा की सदस्यता
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
बरवर खीरी : ( एजाज अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 18 – अक्टूबर – 2021-सोमवार ।
बरवर खीरी हाजी इमरान अहमद ने क्षेत्र का दौर कर पासी समाज के सैकड़ों लोगों को दिलाई सपा की सदस्यता
बरवर खीरी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी इमरान अहमद ने 144 मोहम्मदी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मूड़ा निजाम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे पूर्व प्रधान स्वर्गीय सगीर खां की बेटी की शादी में शिरकत की और क्षेत्र का तूफानी दौरा किया ग्राम सदरपुर नगर पंचायत बरवर मकसूदपुर नकटी घाघपुर सुहौंना भोगीपुर मनी जमुक़ा ग्राम मड़ैया में अन्य पार्टियों से आये पासी समाज के सैकड़ों लोगों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई चोरहा खुर्रमनगर पैकीपुर,सहित तामाम गांवों का दौरा किया और आम जनमानस से समाजवादी पार्टी की सरकार व अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।और कहा जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो रोजगार मुहैया कराया गया था एम्बूलेंस लेपटॉप महिलाओं को समाजवादी पेंशन बेरोज़गारी भत्ता दिया और कहा समाजवादी पार्टी जो वादा करती वो पूरा करती है समाजवादी पार्टी गरीब कमजोर मजदूर असहाय और किसानों की पार्टी है समाजवादी पार्टी के मुखिया मा0 अखिलेश यादव ने हर वर्ग के लिए काम किया है महिलाओं के लिए 102 एंबुलेंस 108 एंबुलेंस डायल100 पुलिस सेवा दी हम सब को बूथ पर मजबूती के साथ कार्य करना है जिस से समाजवादी पार्टी की सरकार बन सके ।और विकास पुरुष अखिलेश यादव मख्यमंत्री बने और पूरे प्रदेश का विकास हो सके ।ग्राम मड़ैया में समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेने बालो में मुख्य रूप से सुभाष वर्मा पूर्व प्रधान अवधेश कुमार पवनेश कुमार प्रधान पद के रनर रहे राजेश कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष पसगवां प्रवीण पटेल ने की ।इस मौके पर लोहिया वाहिनी के जिला सचिव तौफीक खां लोहिया वाहिनी के विधानसभा अध्यक्ष आरिफ खां लोहिया वाहिनी के ब्लाक अध्यक्ष पसगवां अनुज कुमार हरिओम वर्मा असलम खां संदीप वर्मा उजियारे लाल हनीफ गाजी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |