लखीमपुर डीएम खीरी ने बाढ़ को लेकर जारी किया अलर्ट
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
लखीमपुर : (अमरेन्द्र सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 19 – अक्टूबर – 2021-मंगलवार ।
लखीमपुर डीएम खीरी ने बाढ़ को लेकर जारी किया अलर्ट
डीएम खीरी ने बाढ़ को लेकर जारी किया अलर्ट डीएम डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने ज़िले में बाढ़ को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की। उन्होंने बताया कि बनबसा से आज 08 बजे तक 04 लाख 71 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो चुका है। जिसकी गति बहुत तेज है। यह दोपहर 03 बजे तक पहुंच सकता है। डीएम ने एसडीएम गोला, एसडीएम धौराहरा, एसडीएम निघासन, एसडीएम पलिया व एसडीएम सदर को निर्देश दिया कि वह मुनादी कर संभावित प्रभावित गांवों में निचले इलाकों को खाली कराएं। उन्होंने बताया कि नेपाल राष्ट्र में भारी बारिश हुई है, अगले 24 घंटे भी भारी बारिश की संभावना है। अतः सभी संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि नदी के आसपास ना तो किसी को जाने दिया जाए और ना ही नदी की सीमा से 50 मीटर की परिधि में किसी को रहने दिया जाए। निचले इलाकों से ग्रामीणों को निकालकर निकटवर्ती स्कूलों व बाढ़ राहत चौकियों में सुरक्षित पहुंचाया जाए। उन्होंने सीडीओ को ग्राम सचिव व डीएसओ को कोटेदार के जरिये सभी संभावित प्रभावित गांवों तक यह चेतावनी एवं सूचना प्रसारित कराने के निर्देश दिए। घबराएं नहीं, सावधान रहें, सुरक्षित रहें और प्रशासन का सहयोग करें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |