पलियाकलां शहर में 1 मीटर पानी और बढ़ने की संभावना
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
पलियाकलां : ( ऋषि राज – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 21 – अक्टूबर – 2021-गुरुवार ।
पलियाकलां शहर में 1 मीटर पानी और बढ़ने की संभावना
पलियाकलां शारदा नदी उफान के चलते पलिया शहर में 2 से 3 फुट बाढ़ का पानी घुसा। दोपहर 3:00 बजे तक पलिया शहर में 1 मीटर पानी और बढ़ने की संभावना। जिला अधिकारी डॉ अरविंद चौरसिया ने लोगों को ऊंचे स्थान पर जाने की अपील। हजारों एकड़ धान की फसल बाढ़ के पानी में हुई बर्बाद। अतरिया रेलवे क्रासिंग के आगे रेल लाइन से पार रिस रहा है पानी। भीरा रोड पर अतरिया से शारदा पुल तक रोड पर 2 से 3 फिट तक चल रहा है पानी। माल गोदाम रोड पर भी पानी, रेलवे कालोनी हुयी जलमग्न। पलिया के सुभाषनगर, ढाकिन, मिल कॉलोनी जलमग्न, बसों के पहिये थमे। शारदा नदी किनारे मंदिर के पास बंधा भी कटा। अतरिया, श्रीनगर समेत पूरी सरखना बेल्ट होगी प्रभावित।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |