मेरठ बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में कैडर कैम्प का हुआ आयोजन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
मेरठ : ( राजीव नानू – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 23 – अक्टूबर – 2021-शनिवार ।
मेरठ बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में कैडर कैम्प का हुआ आयोजन
विधानसभा सिवाल ख़ास के रोहटा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पूठ में बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में कैडर कैम्प का हुआ आयोजन मुख्य अतिथि रहे सैक्टर प्रभारी सतपाल पेपला जी ने भाजपा सरकार पर खूब साधा निशाना और कहां कि जब जब केन्द्र व उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है महंगाई व लुटपाट व हत्या व रेप जैसी घटनाओं का सिलसिला बढ़ता जा रहा है और दिल्ली गाज़ीपुर बोर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को काफी समय हों गया है मगर भाजपा सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है और उन्होंने कहा कि आने वाले 2022 में बसपा की पुर्ण बहुमत की सरकार बनाने की बिगुल बज चुका है जिला अध्यक्ष मोहित जाटव जी पुर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार जाटव जी पूर्व ब्लाक प्रमुख जगदीश जाटव जी ने भी अपने विचार रखते हुए भाजपा सरकार खूब तीखे तीर चलाए कैशपाल कालंदी जी भाजपा सरकार पर खूब तीखे तीर चलाए बसपाई ओ ने विधानसभा सिवाल ख़ास अध्यक्ष रविकुमार जाटव जी योगिन्द्र जाटव और इस मौके पर सभी ने अपने अपने विचार रखे विकास रोहटा जी अनूप कुमार जाटव जी सुभाष कुराली, पहलाद रावा, प्रवेश जाटव, राजिंदर पुठरी व सभी सेक्टर अध्यक्ष भी मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |