आगरा सीडीओ ने ग्राम पंचायत मितावली के गांव शेखपुरा में किया निरीक्षण
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
आगरा : ( यसपाल गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 23 – अक्टूबर – 2021-शनिवार ।
आगरा सीडीओ ने ग्राम पंचायत मितावली के गांव शेखपुरा में किया निरीक्षण
आगरा ग्राम पंचायत मितावली के गांव शेखपुरा में सीडीओ ने किया निरीक्षण करने शेखपुरा पहुंचे सीडीओ साहब के सहयोगी द्वारा ग्रामीणों को गुंडे कहा और बात ना करने दी ग्रामीणों ने अपनी समस्या रखी लेकिन उनके सहयोगी अन्य अधिकारी और अंगरक्षक ने गांव बालों को समस्या रखने पर हड़का दिया ।बात नही करने दी सीडीओ साहब ने कहा तो मैं क्या करूं गांव की नंबर एक समस्या बड़ी वाली टंकी का रिबोर 6 वर्षों से खराब पड़ी हुई है नंबर दो 3 वर्ष पहले हुई नाली की नाप तोल सेक्रेटरी साहब आशुतोष जी द्वारा लेकिन अभी तक कार्य नहीं हुआ और नाली टूटी पड़ी हुई है नाली अधूरी छोड़ दी नाली का गंदा पानी खाद के गड्ढों में जाता रहता है जिससे मच्छर पनप रहे हैं और बीमारी बढ़ रही है बीमारी के चलते तीन हुई मृत्यु गांव शेखपुरा के अंदर हो चुकी है प्राथमिक विद्यालय का नल खराब है और उसी की बाउंड्री वॉल होनी है । विनोद त्यागी जी शिवनाथ त्यागी जी रामनिवास त्यागी जी चुरामन सिंह राजपूत निकेत त्यागी जी जितेंद्र बघेल जी पुष्पेंद्र राजपूत जी रवि त्यागी जी भोला त्यागी त्यागी मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा भारतीय जनता पार्टी एत्मादपुर नगर ग्रामीणों के अंदर रोष है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |