पलिया विधायक रोमी साहनी बराबर बाढ़पीड़ितों के बीच पहुंच कर भोजन के साथ साथ रुपये की भी कर रहे मदद
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
पलिया : (उमेन्द्र वर्मा – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 23 – अक्टूबर – 2021-शनिवार ।
पलिया विधायक रोमी साहनी बराबर बाढ़पीड़ितों के बीच पहुंच कर भोजन के साथ साथ रुपये की भी कर रहे मदद
कहीं रुपया तो कहीं भण्डारा पहुंचा रहे विधायक रोमी साहनी, क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर रहे लोगों की मदद, अभी तक 20000 बीस हजार लंच पैकेट बाँट चुके विधायक रोमी साहनी,व नगद 200000 दो लाख रुपये की दी आर्थिक सहायता पलिया क्षेत्र में कई दिनों से बाढ़ के आतंक को भूखे प्यासे झेल रहे लोग, वहीं पलिया विधायक रोमी साहनी बराबर बाढ़पीड़ितों के बीच पहुंच कर भोजन के साथ साथ रुपये की भी कर रहे मदद, विधायक अपने पलिया में कई दिनों से बराबर भंडारा चलवा रहें हैं इसके साथ साथ कई प्रधानों को भी भंडारा चालू रखने के लिए दी आर्थिक सहायता, संपूर्णानगर के पूर्व जिलापंचायत सदस्य राजेश भास्कर को बाढ़ पीड़ितों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए विधायक रोमी साहनी ने दी 65000 पैंसठ हजार रुपये की आर्थिक सहायता, ग्रामसभा जंगल न07 के प्रधान दिनेश सिंह को
भूख प्यास से तड़प रहे बाढ़ पीड़ितों के भोजन व्यवस्था कराने के लिए दी 20000 बीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता, ग्रामसभा अतरिया के ग्राम प्रधान गोपी को बाढ़ पीड़ितों के भोजन, भण्डारे के लिए विधायक रोमी साहनी ने दी 10000 दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता,पलिया के गयाप्रसाद को दिए 10000 दस हजार रुपये की आर्थिक मदद, ग्रामसभा त्रिलोकपुर के प्रधान गुडडू को बाढ़पीड़ितों को भोजन कराने के लिए दिए 5000 पांच हजार रुपए, ग्रामसभा बेला के ग्रामप्रधान हरीश कुमार को भण्डारा के लिए दी 5000 पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद, ग्राम जिझारपुर के पुजारी अर्जुनलाल को दिए 11000 ग्यारह हजार रुपये, ग्राम राजामंडी के महेन्द्र को भण्डारे के लिए दिये 5100इक्यावन सौ, ग्राम बेलहैया के सहबदयाल को दिए 5000 पांच हजार रुपये, ग्राम लैलूननगर के हरेन्द्र को भी भण्डारे के लिए दिए 5100 इक्यावन सौ रुपये, कुकरा के अशोक विश्वकर्मा को भण्डारा कराने के लिए विधायक रोमी साहनी ने दी 5100 इक्यावन सौ रुपये की आर्थिक मदद, संसारपुर के लालाराम मौर्या को दी 5000 पांच हजार रुपये की मदद, ग्राम बोझिया के औसाफ़ की मां को दिए 5000 पांच हजार रुपए, अशोक ग्राम बाँसबेरिया को दी 2100 इक्कीस सौ रुपये की आर्थिक मदद,पलिया की नेहा गुप्ता को दिए 5000 पांच हजार रुपये, पलिया के निसार को दी 10000 दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता, राधा पत्नी जालिम ग्राम लगदहन को दी 5000 पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता, कमलापुरी के विकास यादव को भण्डारे के लिए विधायक रोमी साहनी ने दिए 5100 इक्यावन सौ रुपये, सोनू श्रवननगर को दी 2000 दो हजार रुपए की आर्थिक सहायता, ग्राम ढकिया में प्रधान आकाश को बाढ़ पीड़ितों के भण्डारे के लिए दिए 10000 दस हजार रुपये, भीरा के सोहन को भण्डारे के लिए दिए 5000 पांच हजार रुपये।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |