विधानसभा सभा खजनी में बहुजन समाज पार्टी के मुख्य अतिथि मा0 डा0 मदन राम जी की उपस्थिति में विधानसभा स्तरीय कैडर कैम्प का आयोजन ।
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
गोरखपुर: ( अवधेश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 24 – अक्टूबर – 2021-रविवार ।
विधानसभा सभा खजनी में बहुजन समाज पार्टी के मुख्य अतिथि मा0 डा0 मदन राम जी की उपस्थिति में विधानसभा स्तरीय कैडर कैम्प का आयोजन ।
गोरखपुर बहुजन समाज पार्टी विधानसभा सभा खजनी के तत्वाधान में विधानसभा स्तरीय कैडर कैम्प मुख्य अतिथि मा, डा, मदन राम जी मुख्य सेक्टर प्रभारी गोरखपुर व आजमगढ़ मण्डल विधानसभा सभा खजनी के उमीदवार प्रभारी प्रत्यासी विधासागर उर्फ़(छोटू भाई) ने मुख्य अतिथि जी को गौतम बुद्ध कि कस्मिरिती चिन्ह देकर सम्मानित किया बसपा के कैडर कैम्प का सम्मेलन खजनी क्षेत्र के भैसा बाजार के प्रताप मैरेज हाल में वसपा के विशाल कैडर कैम्प हुआ ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मदन राम जी रहे मुख्य सेक्टर प्रभारी गोरखपुर आजमगढ़ विशिष्ट अतिथिगण मा, राधे श्याम जी, मा जावेद सिमनानी मा सत्येन्द्र कुमार गौतम, मा दिनेश साहनी मुख्य सेक्टर प्रभारी गोरखपुर मण्डल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जी ने कहा आप सभी लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार आप लोग देख रहे हो आपने समाजवादी पार्टी की पांच साल की सरकार देखा, आप लोगों तुलना करना होगा संकल् करना होगा कि जिस तरह से बहन कुमारी मायावती जी ने सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के तहत सभी समाज लोगों को अपने सरकार में भागीदारी मे सुनिचित किया चाहे वह ब्राह्मण का बेटा हो चाहे ठाकुर का बेटा चाहे यादव का बेटा हो चाहे कुर्मी का बेटा हो चाहे बेलदार का बेटा हो चाहे मुसलमान का बेटा हो चाहे मौर्या समाज का हो चाहे किसी समाज का बेटा हो सभी को कैबिनेट मंत्री बनाया ।
कहने का तात्त्पर्य यह है की साथियों, मा बहन जी ने सबको सर्व सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय का नारा के साथ सर्व समाज का सम्मान किया गरिमामयी उपस्थिती पूर्व विधानसभा अध्यक्ष , रामानंद मौर्य , रामचंदर गौतम महासचिव जी कुलभूषण BVF जिला सचिव महानंद गौतम जी पुर्व विधान सभा अध्यक्ष सीताराम , विधानसभा सभा संयोजक राम सजीवन मौर्य, छठीराम प्रधान सुबाष पूर्व Bvf केसमान भैरवनाथ , रामप्रवेश, सुरज, आदि बहुजन समाज पार्टी के विधान सभा मंडली, कार्यकर्ता सहित सर्व समाज के सैकड़ों समर्थक मौजूद रहें ।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़//हिन्दी दैनिक बहुजन प्रेरणा समाचार पत्र ख़बर संकलन अवधेश कुमार ।
Photo Galary :
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |