पुण्यतिथि पर याद की गई जिला पंचायत सदस्य स्व. मालती यादव – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

पुण्यतिथि पर याद की गई जिला पंचायत सदस्य स्व. मालती यादव

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
अयोध्या: (गोपीनाथ रावत- ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 24 – अक्टूबर – 2021-रविवार ।


पुण्यतिथि पर याद की गई जिला पंचायत सदस्य स्व. मालती यादव


“””””””””””””””””””””””””””””””””””””
स्वास्थ्य परीक्षण एवं नेत्र चिकित्सा शिविर में सैकड़ों लोगों ने कराया परीक्षण, ली दवायें। दी श्रद्धांजलि
*********

अमानीगंज-अयोध्या
रुदौली विधायक व सार्वजनिक उपक्रम एवं संयुक्त निगम समिति सभापति रामचंद्र यादव की स्व. पत्नी जिला पंचायत सदस्य मालती यादव की 11वीं पुण्यतिथि शनिवार को घटौली स्थित उनके समाधि स्थल पर मनाई गई। उनकी पुण्यतिथि पर विधायक रुदौली ,पूर्व ब्लॉक प्रमुख मिल्कीपुर कमलेश यादव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू, भाजपा नेता हरिकेश कुमार बब्बन शुक्ला, जिला पंचायत प्रतिनिधि चंद्रभानु पासवान सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों ने उनके समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। तथा उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर चर्चा कर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर आयोजित भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में सैकड़ों लोगों ने अपनी आंखों का परीक्षण कराया । गंभीर समस्या से ग्रसित 15 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया तथा दो दर्जन लोगों को चश्मे वितरित किए गए। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा के चिकित्सकों द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में भी सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर दवायें प्राप्त की। कोरोना टीकाकरण काउंटर पर 32 लोगों ने टीकाकरण कराया एवं 62 लोगों ने कोरोना की आरटीपीसीआर जांच कराई। श्रद्धांजलि समारोह के उपरांत आयोजित भंडारे में भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
स्वर्गीय मालती यादव अमानीगंज प्रथम से जिला पंचायत सदस्य थी। वे बेहद मिलनसार और खुश मिजाज थी क्षेत्र के लोग आज भी उनके व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हैैं। थोड़े ही समय की राजनीति में उन्होंने क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना ली थी जिससे लोग उनका आज भी गुणगान करते हैं।
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व ब्लाक प्रमुख अमानीगंज राम प्रताप यादव, सिया राम रावत, विनय रावत, समाजसेवी भवानीफेर मिश्र, बंसीधर द्विवेदी , नागेंद्र प्रताप सिंह, रमेश सिंह, शंभू सिंह, राजेश सिंह, शिक्षक नेता जय हिंद सिंह, राधेश्याम त्यागी, जेबी सिंह,आलोक यादव, राम अवध यादव, भाजपा नेता गंगादीन रावत, तेज तिवारी, रन बहादुर सिंह, शीतला प्रसाद शुक्ला, राकेश तिवारी, दुर्गेश श्रीवास्तव कृष्ण सागर पाल, मयंक गुप्ता, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।


मिल्कीपुर- अयोध्या से गोपीनाथ रावत की खास रिपोर्ट

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!