अयोध्या जिले के बीकापुर विधान सभा बीकापुर प्रत्याशी के दौड़ मे रहते हुए कई गांवो का किया भ्रमण, -महगाई व बेरोजगारी से आम जन बेबस व मजबूर है-अनूप सिंह
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
अयोध्या : (फूलचन्द्र- ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 25 – अक्टूबर – 2021-सोमवार ।
अयोध्या जिले के बीकापुर विधान सभा बीकापुर प्रत्याशी के दौड़ मे रहते हुए कई गांवो का किया भ्रमण, -महगाई व बेरोजगारी से आम जन बेबस व मजबूर है-अनूप सिंह .
जिले के बीकापुर विधान सभा क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांवो का समाज वादी पार्टी व युवा दिलो धड़कन राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ अनूप सिंह ने बीकापुर विधान सभा के प्रत्याशी की दौड़ रहकर ,बीकापुर ब्लाक के विभिन्न गांवो का भ्रमण कर ग्राम सभा स्तर पर हुए बूथ गठन का किया सत्यापन,आने वाला 2022 का विधान सभा चुनाव के मद्देनजर जनता व बूथ कार्यकर्ताओं की समस्यो से रूबरू होने के बाद देश व प्रदेश की तमाम समस्योओं पर प्रकाश डालते हुए कहा पूरा देश व प्रदेश मंहगाई का दंश झेल रहा है। जनता बेबस और मजबूर हो गई है, किसान, नौजवान, छात्र,महिलाएं, सत्ता पक्ष के नेता,अधिकारी बने मौन,जनता सरकार परिवर्तन के मूड में आ गई है 2022 विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी भारी बहुमत से सत्ता में आएगी,अखिलेश यादव प्रदेश के होगे मुख्यमंत्री।
ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या की खास रिपोर्ट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |