विकलांग और दोनों आंखों से अंधे 45 वर्ष से ज़्यादा के किरायेदार सईद अहमद की सही हालत की दुकान को न गिराने के लिए पार्षद मंसूर बॉडर निगम अधिकारियों से मिले – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

विकलांग और दोनों आंखों से अंधे 45 वर्ष से ज़्यादा के किरायेदार सईद अहमद की सही हालत की दुकान को न गिराने के लिए पार्षद मंसूर बॉडर निगम अधिकारियों से मिले

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
सहारनपुर: (सोनु गौतम  – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 25 – अक्टूबर – 2021-सोमवार । 


विकलांग और दोनों आंखों से अंधे 45 वर्ष से ज़्यादा के किरायेदार सईद अहमद की सही हालत की दुकान को न गिराने के लिए पार्षद मंसूर बॉडर निगम अधिकारियों से मिले

सहारनपुर : रायवाला कटहरा सानी जैन बाग रॉड पर पिछले 45 सालों से भी अधिक समय से काम करने वाले सईद अहमद के भवन को ना गिरवाने के लिए पार्षद मन्सूर बदर अधिकारियों से मिले – ओर पार्षद ने जानकारी देते हुए बताया कि सईद अहमद जो कि दोनों आंखों से अंधे है ओर विकलांग है हाथ टूटा हुआ है इनकी दुकान जैन बाग रॉड पर है – इस दुकान से यह अपने परिवार का पेट लकड़ियां बेंच कर चलाते है – कुछ लोगों द्वारा नगर निगम के अधिकारी को भर्मित कर इस भवन को जर्जर घोषित करा दिया गया है और मकान मालिक इस भवन को बेचना चाहता है- इसलिए उसने इस सही हालत के मकान को झूठा जर्जर दिखा दिया गया है- जबकि माननीय न्यायालय के कमीशन ने इस मकान की हालत को सही ठहराया था- पार्षद मन्सूर बदर ने नगर आयुक्त से इस प्रकरण की जांच करा विकलांग व्यक्ति की मदद की अपील की उन्होंने कहा कि यदि इस व्यक्ति की दुकान टूट जाएगी तो इसके गुज़र बसर का क्या होगा- इस दौरान पार्षदों में सईद सिद्दीकी,शहज़ाद मलिक,डॉक्टर अहसान ने दोबारा जांच कराने की मांग की है!!ll


रिपोर्ट : सोनु गौतम सहारनपुर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!