रामपुर हुनर हाट मे फिल्मी गायक कुमार शानू के गीतो पर झूमे दर्शक
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
रामपुर : ( सुमित कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 26 – अक्टूबर – 2021-मंलवार ।
रामपुर हुनर हाट मे फिल्मी गायक कुमार शानू के गीतो पर झूमे दर्शक
रामपुर मे चल रहै हुनर हाट का सोमवार को अंतिम दिन था। लिहाजा सुबह से ही लोग बड़ी तादात मे पहुँचने लगे थे वही शाम को कुमार शानू का प्रस्तावित कार्यक्रम था ऐसे मे शाम के समय तो हुनर हाट का पंडाल लोगो से खचाखच भर गया जेसे ही कुमार शानू मंच पर पहुँचे तो युवाओं ने उत्साह वयक्त किया। इसके बाद कुमार शानू ने दर्शको का अभिवादन किया । इसके बाद सबसे पेहले दो दिल मिल रहै है मगर चुपके चुपके गाना पेश किया । कुमार शानू ने सुरिले अंदाज ने लोगो का मन मोहा लिया कुमार शानू ने एक से बढ़कर एक गाने पेश किये वही लोगो का उत्साह देखने लायक था कुमार शानू से पेहले रचना चोपड़ा ने भी गाने पेश किये वही अंतिम दिन लोगो ने जमकर खरीदारी की ।और विभिन्न राज्यो के व्यंजनों का आनंद लिया ।इस दौरान लगभग 7 लाख लोगो ने हुनर हाट मे 10 दिन मे पहुँचे व देश के विभिन्न राज्य से अाये सांस्कृतिक व हस्तशिल्पीयो से रूबरू हुये ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |