नेहरू युवा केंद्र भाषण प्रतियोगिता का कर रहा है आयोजन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
अम्बेडकर नगर : (मुकेश भारती – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 26 – अक्टूबर – 2021-मंलवार ।
नेहरू युवा केंद्र भाषण प्रतियोगिता का कर रहा है आयोजन
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केंद्र संगठन अम्बेडकर नगर द्वारा प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय थीम- (सबका साथ ,सबका विकास ,सबका विश्वास ,सबका प्रयास) पर ब्लॉक (केवल स्क्रीनिंग),जनपद, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन गणतंत्र दिवस समारोह 2022 के उपलक्ष में किया जा रहा है जिसका शुभारंभ अक्टूबर 2021 से हो रहा है। नेहरू युवा केंद्र अंबेडकर नगर कि जिला युवा अधिकारी सुश्री मीनू बोहरा द्वारा बताया गया कि 18-29 वर्ष(01.04.2021) के इच्छुक पात्र युवा प्रतिभागी ब्लॉक स्तर भाषण प्रतियोगिता स्क्रीनिंग में भाग ले सकते हैं। प्रत्येक ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में 03 युवाओ( प्रथम, द्वितीय व तृतीय) की स्क्रीनिंग की जाएगी और उन्हें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में आमंत्रित किया जाएगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार विजेताओं को अगले उच्च स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा । जिला राज्य और राष्ट्रीय स्तर की भाषण प्रतियोगिताओं में प्रथम,द्वितीय और तृतीय विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा । जनपद में सभी युवाओं को अवसर प्रदान करने के लिए केवल वह युवा पात्र है,जिसने वर्ष 2015-16 ,2016-17, 2017-18, 2018-19 और 2019-20 की आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग ना लिया हो। अधिक जानकारी एनवाईकेएस की वेबसाइट www.nyks.nic.in से प्राप्त की जा सकती है। और विधिवत भरे हुए आवेदन और अन्य जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |