सहारनपुर जनपद की ब्रेकिंग न्यूज़ पुलिस ने एक बदमाश को किया गिरफ्तार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
सहारनपुर : (सोनू गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 26 – अक्टूबर – 2021-मंलवार ।
सहारनपुर जनपद की ब्रेकिंग न्यूज़ पुलिस ने एक बदमाश को किया गिरफ्तार
✍🏿✍🏿पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से दो मोबाइल एक पानी का टैंक बरामद कर जेल भेज दिया गया👇
✍🏿वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के आदेशानुसार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी गंगाह मोहम्मद रिजवान के निर्देशन में कोतवाल विनय कुमार आजाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फूसगढ पुलिया के पास से चेकिंग के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया।
✍🏿कोतवाल विनय कुमार आजाद ने बताया अभियुक्त जावेद पुत्र शमशाद निवासी नई बस्ती मोहल्ला अफगानानकला तीतरो को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से दो मोबाइल एक पानी का टैंक बरामद किया। अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।
✍🏿तीतरों सहारनपुर 26 अक्टूबर
✍🏿कबीर चौरा मार्ग पर हाईटेंशन लाइन का केबिल फूंक जाने से नई बस्ती एवं कानूनगयान में अंधकार छाया हुआ है।
✍🏿 प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 1 सप्ताह से हाईटेंशन लाइन केबिल फूक जाने से मोहल्ला कानू बयान एवं नई बस्ती में अंधकार छाया हुआ है। उपभोक्ता धर्मवीर, सूरजपाल, लोकेश कुमार, धर्म सिंह, लाल सिंह, आदि ने बताया विभागीय अधिकारियों को कई बार शिकायत करने के बाद भी केबिल को नहीं जोड़ा गया जिससे अंधकार छाया हुआ है और सभी उपकरण बंद पड़े हैं समर सेविंल ने चलने से पानी की भी दिक्कत उठानी पड़ रही है। उपभोक्ता कंवरपाल मास्टर, कदम सिंह, सतपाल सिंह, नरेश कुमार, रमेश कुमार, बलराज, नरेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार आदि ने चेतावनी देते का यदि शीघ्र ही केबिल नहीं बदला गया तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा👈।
बसपा की 2022 विधानसभा चुनाव जीत की राह आसान
पत्रकार :Sonu Gautam Sharanpur
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |