140 श्रीनगर विधानसभा में सामाजिक कार्यकर्ता व जनता की चहेती नेता श्रीमती शकुंतला पासी दौड़ में बीजेपी टिकट की मजबूत दावेदार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
लखीमपुर : (अमरेंद्र सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 27 – अक्टूबर – 2021-बुधवार ।
140 श्रीनगर विधानसभा में सामाजिक कार्यकर्ता व जनता की चहेती नेता श्रीमती शकुंतला पासी दौड़ में बीजेपी टिकट की मजबूत दावेदार
140श्रीनगर विधानसभा लखीमपुर की सुरक्षित सीट है भाजपा से इसके लिए अपनी अपनी उम्मीदवारी अनुसूचित जाति के दावेदार पोस्टर और बैनर के माध्यम से प्रत्याशी कर रहे हैं अभी तक जो नाम सामने आए है। 140 श्रीनगर विधानसभा में सामाजिक कार्यकर्ता व जनता की चहेती नेता श्रीमती शकुंतला पासी दौड़ में सबसे आगे हैं। 140 श्रीनगर विधानसभा की वर्तमान विधायक जो सुरक्षित सीट पर जीती थी। जनता का मानना है इनकी फिजा खराब है वर्तमान विधायक जी ने जो वादे किए थे जनता से वह पूरे नहीं हो सके इसलिए जनता ने मन बना लिया है की भाजपा का शीर्ष नेतृत्व और जिले की कार्यकारिणी श्रीमती शकुंतला पासी को टिकट देती है तो भारी मतों से जीता कर विधानसभा में भेजा जाएगा। सर्वे से पता चला है सुंदरवन , मैनहा अग्गर , बेलिहान और फूलबेहड़ क्षेत्र के क़स्बा सुंदरवल व फूलबेहड़ कस्बा में आई भयंकर बाढ़ से पीड़ितों को श्रीमती शकुंतला पासी जी ने तन मन धन के साथ खड़ी रही और राशन पानी से मदद की और सभी लोगों की सेवा में सदैव तत्पर है जनता सेवा में रात दिन एक कर दिया।
श्रीमती शकुंतला पासी जी ने 26 अक्टूबर की मध्य रात्रि को जिला महिला अस्पताल व जिला अस्पताल का दौरा किया । जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों का दुख दर्द बांटा और लोगों की मदद की श्रीमती शकुंतला पासी 140 विधानसभा श्रीनगर के दावेदार प्रत्याशी
लखीमपुर खीरी में बाढ़ आने से किसान की फसल गयी डूब लाखों का नुकसान।
लखीमपुर खीरी में बाढ़ प्रभावित लोगों को बीजेपी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने किया बाढ़ पीड़ितों की मदद
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |