ग्राम्य विकास विभाग ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव,सोशल ऑडिट से ग्रामीणों में आयी जागरूकता- दिव्या सिंह
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
लखीमपुर खीरी : (ऋषि राज – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 27 – अक्टूबर – 2021-बुधवार ।
ग्राम्य विकास विभाग ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव,सोशल ऑडिट से ग्रामीणों में आयी जागरूकता- दिव्या सिंह
ऋषि राज लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी 26 अक्टूबर। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ग्राम्य विकास विभाग द्वारा सोशल ऑडिट जनसुनवाई एवं जागरूकता कार्यक्रम सेमिनार का आयोजन जिला ग्राम्य विकास संस्थान भंसरिया में किया गया।
मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख लखीमपुर दिव्या सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि सोशल ऑडिट निदेशालय के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों में मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का सोशल ऑडिट कराने से ग्रामीणों में काफी जागरूकता आई है। उन्होंने जिला विकास अधिकारी के नेतृत्व में संपन्न हो रही सोशल ऑडिट की प्रशंसा करते हुए कहा कि पारदर्शिता एवं जन सहभागिता के कारण लोग जागरूक हुए हैं। पात्र ग्रामीणों को आवास सुविधा मिलने के साथ ही उन्हें मजदूरी का भुगतान मिल रहा है। गांव में चकरोड आदि बनने से श्रमिकों को 100 दिन का रोजगार मिलने के साथ ही ग्रामीणों का आवागमन भी सुगम हुआ है।
जिला विकास अधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ सोशल ऑडिट की प्रक्रिया संपन्न कराने से अच्छे परिणाम आते हैं। ग्रामीणों को मनरेगा व आवास योजना के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करें। वन विभाग से एसडीओ ने वृक्षारोपण पर जोर देते हुए कहा कि ग्राम प्रधानों को वृक्षारोपण के साथ उसे संरक्षित करने के लिए भी जागरूक करें जिससे कि पर्यावरण शुद्ध बना रहे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ राजकिशोर ने कहा कि शासन और प्रशासन की मंशा के अनुरूप जनपद में सोशल ऑडिट की प्रक्रिया संपन्न हो रही है जिसके अच्छे परिणाम आ रहे हैं। सेमिनार में संस्थान के वरिष्ठ प्रशिक्षक पुष्पेंद्र, जिला सोशल ऑडिट कोआर्डिनेटर दिनेश चंद्र वर्मा, ब्लॉक सोशल ऑडिट कोआर्डिनेटर मंगल सिंह, पारस, सतनाम सिंह, नितिन सिंह और बीआरपी अशोक सक्सेना, शशिधर शुक्ला आदि ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर ब्लाक सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर योगेंद्र सिंह, मुश्ताक अली, नवनीत पांडेय, कयामुद्दीन, अरविंद श्रीवास्तव, अंकुश पाल वर्मा बीआरपी देवानंद, नीलम, रामपाल, राज किशोर, अशोक कुमार, जितेंद्र, रामपाल वर्मा, शत्रोहन लाल, रामचंद्र जायसवाल, रामचंद्र पंत, वीआरपी सत्येन्द्र बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।
क्राइम रिपोर्टर ऋषि राज लखीमपुर खीरी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |