अयोध्या 24वर्षीय युवक की निर्मम हत्या 5 लोगों के विरुद्ध FIR दर्ज
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
अयोध्या : (गोपीनाथ रावत – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 29 – अक्टूबर – 2021-गुरुवार ।
अयोध्या 24वर्षीय युवक की निर्मम हत्या 5 लोगों के विरुद्ध FIR दर्ज
24वर्षीय युवक की निर्मम हत्या 5 लोगों के विरुद्ध नामजद FIR दर्ज अमानीगंज- अयोध्या बुधवार की रात 24 वर्षीय युवक को पहले दोस्तों ने बहाने से बुलाया इसके बाद गांव के बाहर ले जाकर उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी और लाश को सड़क के किनारे फेंक कर फरार हो गए। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने 5 लोगों के विरुद्ध हत्या समेत कई धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है घटना स्थल का एसएसपी शैलेश पांडेय ने दौरा कर थाना प्रभारी से आरोपियों को जल्द पकड़ने का निर्देश दिया । कुमारगंज थाना क्षेत्र के थमथुआ गांव के पूरे बजनूं गांव निवासी सूरज उर्फ पुत्तन पुत्र राम तौल लकड़ी के ठेकेदारी का काम करता था । उसके गांव के ही उसके दोस्त शिवम ,ओंकार, आदर्श सिंह ,मनीष सिंह व अन्नू का एक-दो दिन पूर्व मृतक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था । घटना की रात को लगभग 9 बजे उक्त लोगों ने मृतक के घर पहुंच कर उससे बातचीत की तथा उसे अपने साथ ले गये। अगले दिन पुत्तन की लाश गांव से करीब 200 मीटर दूर सड़क के किनारे पड़ी मिली और शरीर पर कई जगह चोट के निशान दिखाई पड़ रहे थे । सुबह किसी राहगीर की नजर उस पर पड़ी तो उसने पुलिस को सूचना दी । मौके पर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की तथा लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक की हत्या की सूचना गांव में पहुंचते ही मृतक के स्वजन एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंच गए। मृतक के पिता रामपाल की तहरीर पर पुलिस ने ओकार निवासी बवां शिवम निवासी पूरे बजनू धमथुआ , आदर्श सिंह निवासी बवां , मनीष सिंह उर्फ रवि सिंह निवासी बवां व अनुराग निवासी बवां गांव के विरुद्ध हत्या व एससी एसटी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है । थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नामजद आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |