रामपुर आत्मनिर्भरता को आगे बढ़ाते हुए माटी कला से जुड़े शिल्पकारों को नि:शुल्क टूल किट वितरण किया गया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
रामपुर : ( सुमित कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 29 – अक्टूबर – 2021-गुरुवार ।
रामपुर आत्मनिर्भरता को आगे बढ़ाते हुए माटी कला से जुड़े शिल्पकारों को नि:शुल्क टूल किट वितरण किया गया
रामपुर दिनांक -28अक्टूबर 2021 उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के तत्वाधान में लोकल फॉर वोकल के मद्देनजर आत्मनिर्भरता को आगे बढ़ाते हुए माटी कला से जुड़े शिल्पकारों को नि:शुल्क टूल किट वितरण किया गया l इस अवसर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री मनोज गुप्ता जी, जनप्रतिनिधि के रूप में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व माटी कला सहकारी समिति के चेयरमैन राजीव लोचन जी, हरीश प्रजापति, महेश प्रजापति, बृजपाल प्रजापति, खादी ग्रामोंद्योग के समस्त स्टाफ के साथ लाभार्थी शिल्पकार उपस्थित रहे l इलेक्ट्रिक टूल किट से वह अपने गांव आसपास के लोगों के लिए दिवाली के दीपक, पुरवा इत्यादि बनाएंगे l इस अवसर पर राजीव लोचन जी ने कहा कि माटी कला से जुड़े शिल्पकारों की भी दीवाली अच्छी हो जाए इसका हम सबको ध्यान रखना है अपने करीब से ही दीपावली का सामान खरीदना है क्योंकि दूसरों को खुशी प्रदान करने से ही अपना भी अच्छा होगा ऐसी सोच के तहत त्योहारों को मनाए l राजीव लोचन जी ने बताया कि समिति प्रत्येक बाजार में माटी कला के शिल्पकारों की दुकानें लगवाने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें मिलक में दिवाली मेला शुरू हो गया है उसमें भी माटी कला की दुकानें लगी है, कल से बापू माल में भी मेला शुरू हो जाएगा वहां भी माटी कला की दुकानें सज रही है l माटी कला सहकारी समिति के तत्वाधान में शिल्पकारों का विशेष ध्यान रखते हुए प्रशासन की ओर से उनको स्टॉल इत्यादि की व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है l जिससे मिट्टी के दीपक,पुरवा,मूर्तियां, करवे इत्यादि आसानी से जन-मानस को मिल सके l और शिल्पकारों को ज्यादा से ज्यादा ग्राहक उपलब्ध हो सके l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |