गोला कोतवाली पसगवां क्षेत्र में कई जगहों पर हो रहा बालू खनन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
गोला : (संदीप कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 01 – नवंबर – 2021-सोमवार ।
गोला कोतवाली पसगवां क्षेत्र में कई जगहों पर हो रहा बालू खनन
गोला पसगवां खीरी कोतवाली पसगवां क्षेत्र में कई जगहों पर हो रहा बालू खनन पुलिस चौकी ताजपुर महमदपुर क्षेत्र में बचगांवा नहर पुर के पास चौकी प्रभारी अनेंगपाल सिंह की मिलीभगत से आय दिन करवाया जा रहा बालू खनन का काला कारोबार बीती रात बालू खनन माफिया बिना किसी के भय से कर रहे थे बालू खनन जिसकी सूचना चौकी प्रभारी को दी गई जिसके चलते चौकी प्रभारी अनेग पाल सिंह ने सक्रियता दिखाई और दो बुग्गी वालों को खनन माफिया बना कर चौकी ताजपुर ले गए लेकिन महोदय की नज़र उस ट्रॉली पर नही पड़ी जोकि मोटी रकम लेकर करवाया जा रहा था बालू खनन सूत्रों से मिली जानकारी आय दिन मोटी रकम लेकर करवाया जाता है बालू खनन।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |