लखीमपुर खीरी डीएम ने धान खरीद में तेजी व सुचिता लाने हेतु अफसरों संग की बैठक – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

लखीमपुर खीरी डीएम ने धान खरीद में तेजी व सुचिता लाने हेतु अफसरों संग की बैठक

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
लखीमपुर खीरी : ( ऋषि राज – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 01 – नवंबर – 2021-सोमवार ।


                           लखीमपुर खीरी डीएम ने धान खरीद में तेजी व सुचिता लाने हेतु अफसरों संग की बैठक

 

डीएम ने धान खरीद में तेजी व सुचिता लाने हेतु अफसरों संग की बैठक, दिए निर्देश मानक के अनुरूप धान को क्रय केंद्रों पर बेचे किसान, टोकन का झंझट खत्म 100 कुंतल तक धान बेचने में किसानों को वेरिफिकेशन में छूट, पंजीकरण जरूरी मंडी से बेरंग होकर न लौटे किसान, मानक वाले धान को खरीदने में दिखाएं तेजी मानक विहीन धान पर किसानों को बताएं रिजेक्शन का कारण लखीमपुर खीरी 30 अक्टूबर 2021 : शनिवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में धान खरीद की गहन समीक्षा की एवं संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। बैठक में मुख्य रूप से सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह, डिप्टी आरएमओ डॉ लालमणि पांडेय व एआर कोऑपरेटिव सूर्य नारायण मिश्र मौजूद रहे। बैठक में डीएम ने अफसरों से कहा कि धान क्रय पर पूरा फोकस करें। किसानों को कोई दिक्कत न हो, इसका विशेष ख्याल रखें। यह शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मानकों के अनुरूप होने पर क्रय केंद्रों के जरिए किसानों से धान खरीद की जाएगी, अब उन्हें किसी टोकन की आवश्यकता नहीं होगी। 100 कुंटल तक धान बेचने हेतु किसानों को किसी वेरीफिकेशन की जरूरत नहीं है, अब केवल उन्हें पंजीकरण कराना जरूरी होगा। केंद्रों पर अंकित नंबरों पर असुविधा होने पर तुरंत शिकायत करें। निदान न होने पर उन्हें भी अवगत कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि डिप्टी आरएमओ डॉ. लालमणि पांडेय व एआरकोऑपरेटिव सूर्य नारायण मिश्र साथ जाकर क्रय केंद्रों पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वह स्वयं भी औचक रूप से धान क्रय केंद्र देखेंगे, कमी मिली तो एफआईआर दर्ज कराकर जेल भेजेंगे।उन्होंने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम अपने क्षेत्र की मंडी में संचालित सभी धान क्रय केंद्रों पर संचालित प्रत्येक क्रय केंद्र देखे। मंडी में दो से ढाई घंटे मौजूद रहकर मौजूद किसानों की धान खरीद कराए। डिप्टी आरएमओ व एआर कोऑपरेटिव टीम भावना से काम करके लीड रोल ले। आवश्यकतानुसार सीडीओ व एडीएम से समय-समय पर मार्गदर्शन प्राप्त करते रहें।धान बेचने में हो सुविधा तो करें इन नंबरों पर शिकायत डीएम ने कहा कि यदि किसी किसान को धान बेचने में असुविधा है तो वह उनके सीयूजी नंबर 9454417558 व 05872-252822, 252838 पर अपनी समस्या बताकर निदान करा सकता है।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!