मथुरा बृज केसरी जिला केसरी जिला कुमार खिताबी कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन 03 नवंबर 2021 को – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मथुरा बृज केसरी जिला केसरी जिला कुमार खिताबी कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन 03 नवंबर 2021 को

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
मथुरा : ( चंदू मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 01 – नवंबर – 2021-सोमवार ।


      मथुरा बृज केसरी जिला केसरी जिला कुमार खिताबी कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन 03 नवंबर 2021 को

बृज केसरी जिला केसरी जिला कुमार खिताबी कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन 03 नवंबर 2021 को जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के तत्वधान में खेलगुरू बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान अध्यक्ष जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा व संचालक अखाड़ा शिव शक्ति आधुनिक मूल्य विद्या केंद्र के निर्देशानुसार गांव बरौली के सहयोग से ब्रज केसरी, जिला केसरी, जिला कुमार खिताबी कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 3 नवंबर 2021 को प्रातः 10:00 बजे से गढ़ी मंगली रोड बरौली बलदेव मथुरा पर किया जा रहा है इस खिताबी कुश्ती दंगल प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के महासचिव शेखरअशोक पहलवान ने बताया कि बृजकेसरी के खिताब में 90 किलो ग्राम भार वर्ग से ऊपर के पहलवान हिस्सा ले सकते है , जिला केसरी खिताब में 80 किलो ग्राम से 90 किलो ग्राम भार वर्ग के पहलवान हिस्सा ले सकते है , जिला कुमार केसरी खिताब में 50 किलो ग्राम भार वर्ग से 60 किलो ग्राम भार वर्ग के पहलवान हिस्सा ले सकते है सभी कुश्तियां पॉइंट के आधार पर कराई जाएंगी सभी पहलवान सुबह 9:00 बजे से 10:00 बजे तक अपना वजन करा ले।। अधिक जानकारी के लिए सभी पहलवान मुख्य आयोजक श्यामवीर पहलवान गांव बरौली व आयोजक दिलीप पहलवान गांव बरौली से संपर्क करें,— 8273254746, 7599559556 भवदीय शेखरअशोक पहलवान महासचिव जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा अखाड़ा शिव शक्ति आधुनिक विद्या केंद्र मथुरा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!