बहराइच डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स को प्रतीक चिन्ह व अभिनंदन पत्र प्र्रदान कर सम्मानित किया गया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बहराइच डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स को प्रतीक चिन्ह व अभिनंदन पत्र प्र्रदान कर सम्मानित किया गया

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
बहराइच : ( राम लौटन – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 01 – नवंबर – 2021-सोमवार ।


                बहराइच डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स को प्रतीक चिन्ह व अभिनंदन पत्र प्र्रदान कर सम्मानित किया गया

सहकारिता मंत्री द्वारा सम्मानित किये गये कोरोना वारियर्स बहराइच 30 अक्टूबर। देश में सौ करोड़ कोरोना टीकाकरण पूरे होने के उपलब्धि पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैसरगंज में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा द्वारा कोरोना वारियर्स, डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स को प्रतीक चिन्ह व अभिनंदन पत्र प्र्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने कहा कि जनसंख्या के लिहाज पर भारत के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इससे जहां आम लोग कोरोना जैसी महामारी से सुरक्षित हुए हैं। वहीं सरकार के कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान को बल मिला है। सरकार के इस अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। विशिष्ट अतिथि सीएमओ डा0 एस0के0 सिंह ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना काल मे अग्रणी भूमिका निभाई है। ऐसे में तमाम सामाजिक संस्थाओं द्वारा उनका सम्मान किया जाना उन्हें गौरान्वित करना है। शासन द्वारा उच्च कोटि की स्वास्थ्य सुविधाये इस समय सीएचसी पर उपलब्ध कराई जा रही है। विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा ने कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने परिवारों से दूर रहते हुए लोगों की सेवा के लिए जो कार्य किया हैं उसे समाज कभी नहीं भूल सकता है। मंच का संचालन संतोष सिंह ने किया तथा संरक्षक संदीप सिंह विसेन ने सभी का आभार व्यक्त किया। कोरोना योद्धा का सम्मान प्राप्त करने वालो में मुख्य रूप से सीएचसी अधीक्षक डॉ० एन०के०सिंह सहित डॉ० जे0पी0वर्मा, डॉ० एस०के० सिंह, डॉ० बी०डी० वर्मा, डॉ० रागिनी सिंह आदि शामिल रहे। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा , बद्री प्रसाद, शिव मंगल, बाल कुमार मौर्य, नीरज श्रीवास्तव, अरविंद सिंह, बृजेश सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!