जयपुर 2नवम्बर रैगर समाज दिवस पर हार्दिक बधाई – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

जयपुर 2नवम्बर रैगर समाज दिवस पर हार्दिक बधाई

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
जयपुर : (रघुनाथ सुकरिया – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 02 – नवंबर – 2021-मंगलवार ।


                                                    जयपुर 2नवम्बर रैगर समाज दिवस पर हार्दिक बधाई
2नवम्बर समस्त रैगर समाज के वरिष्ठ बन्धुओं, माताओं, बहिनों, युवा साथियों ! रैगर दिवस के एतिहासिक पावनपर्व पर मैं हृदय से बधाई देता हूँ ! रैगर समाज के महान सपूत ,संत प्रवर, पूज्य पाद, प्रातः स्मरणीय , १००८ धर्म गुरु , रैगर रत्न, स्वामी ज्ञानस्वरूप जी महाराज एवं १००८ स्वामी आत्मा राम जी लक्ष्य के पावन चरणों में सत सत नमन करता हूँ की जिनके अथक प्रयासों से आज समाज में अभूतपूर्व रचनात्मक क्रांति का आगाज देखने को मिला है! रैगर समाज धन्य हो गया है आप जैसे महान संतों का अद्भुत सानिध्य पाकर ! साथियों मैं आप सभी समाज बंधुओं से पुर जोर अपील करता हूँ कि हमें हमारे पूर्वजों द्वारा संचित की गई धरोहर को बखूबी से समाल कर रखना है ! इसके लिये हम सबको संगठित होकर ! हर क्षैत्र में पूर्ण निष्ठा एवं समर्पित भाव से आगे बढ़ना है ! आपसी मतभेद, गुटबाजी को तिलांजली देकर रैगर समाज के गौरव को आगे बढ़ाना है ! राजनैतिक क्षैत्र में हमारा समाज अभी भी सुन्य पर है जो चिंता एवं मनन का विषय है इस पर समाज के सभी जागरूक बंधुओं को पुनः गहन चिंतन कर राजनैतिक जाग्रति का शंखनाद करना होगा ! महनीय सज्जनों कोई भी समाज बिना शिक्षा के प्रगति की कल्पना भी नहीं कर सकता अत: शिक्षा के क्षैत्र में ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना होगा अगर शिक्षित और सभ्य समाज होगा तो समाज में व्याप्त कुरीतियां , अंधविश्वास , दुर्रव्यसन, मृत्यु भोज जैसी कुरीतियां स्वत ही समाप्त हो जायेगी अत: शिक्षा विकास का मुख्य आधार है ! रैगर दिवस पर हम नया संकल्प लें की मेरा समाज अग्रणी एवं सभी समाजों में शिरमोर हो ! दीपावली के पावन पर्व पर आप सभी पुज्य सज्जनों को कोटि कोटि नमन एवं हार्दिक बधाई !एक बार पुनः महनीय समाज बंधुओं को सादर अभिवादन जय रैगर समाज अग्रसर रैगर समाज रैगर दिवस जिन्दाबाद।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!