लखीमपुर खीरी डीएम एसपी ने सड़क जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

 लखीमपुर खीरी डीएम एसपी ने सड़क जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
 लखीमपुर खीरी : (उमेन्द्र वर्मा – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 02 – नवंबर – 2021-मंगलवार ।


   

                                   लखीमपुर खीरी डीएम एसपी ने सड़क जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

खीरी में हुआ यातायात माह का आगाज डीएम-एसपी ने सड़क जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी जागरूकता रैली, दिया सड़क सुरक्षा का संदेश लखीमपुर खीरी 01 नवंबर 2021 : सोमवार को यातायात पुलिस के तत्वावधान में यातायात माह का आगाज हुआ। सुबह 9:30 बजे पुलिस लाइन से डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी विजय दुल ने मिलकर सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सड़क पर चलने के दौरान जो वाहन सवार यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं वह न केवल स्वयं बल्कि परिवार की जिदगी भी जोखिम में डालते हैं। सड़क पर वाहन चलाने के दौरान सीट बेल्ट, हेलमेट सहित अन्य सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए तो होने वाली दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है। एसपी विजय दुल ने कहा यातायात नियमों का हर व्यक्ति को पालन करना चाहिए। पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई उनके हित में होती है। सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से सोमवार को यातायात माह का आगाज हुआ।इस प्रभात फेरी में राजकीय इंटर कॉलेज, स्वामी श्याम प्रकाश इंटर कॉलेज व गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के करीब 350 छात्र हाथों में सड़क जागरूकता संबंधित तख्तियां लिए शामिल हुए। यह जागरूकता रैली पुलिस लाइन से शुरू होकर विलोबी हाल, हमदर्द तिराहा, बड़ा चौराहा, जिला चिकित्सालय, ज़िला महिला चिकित्सालय होते हुए पुलिस लाइन आकर समाप्त हुई। इस रैली में यातायात पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।इस दौरान एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे, पुलिस क्षेत्राधिकारी (ट्रैफिक) अरविंद कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर प्रभातेश श्रीवास्तव, आरआई (लाइन) शिव नारायण यादव, उप निरीक्षक यातायात निर्मलजीत सिंह यादव मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!