अयोध्या बीकापुर टाउन एरिया मे गौरी फिलिंग स्टेशन यानि पेट्रोल पम्प का हुआ भब्य उदघाटन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
अयोध्या : ( फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 03 – नवंबर – 2021-बुधवार ।
अयोध्या बीकापुर टाउन एरिया मे गौरी फिलिंग स्टेशन यानि पेट्रोल पम्प का हुआ भब्य उदघाटन
बीकापुर टाउन एरिया मे गौरी फिलिंग स्टेशन यानि पेट्रोल पम्प का हुआ भब्य उदघाटन अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील क्षेत्र के जाना बाजार सम्पर्क मार्ग पर बीकापुर टाउन एरिया मे गौरी फिलिंग स्टेशन यानि पेट्रोल पम्प का हुआ भब्य उदघाटन ग्राहको के लिए डीजल पेट्रोल खरीददारी करने के लिए हुई दूरी कंम ,अब ग्राहको दूर जाने से मिलेगी निजात,पम्प मालिक ने बताया कि हमारे पेट्रोल पम्प किसी भी प्रकार की ग्राहक के साथ नाप तौल मे किसी प्रकार की कमी नही होगी,बेहतर माइलेज का डीजल पेट्रोल उपलब्ध रहेगा,दीपावली व धनतेरस पर ग्राहको के लिए आकर्षक आफर दे रखा है, यह ग्राहको के लिए विशेष खुबखबरी है,मीडिया कर्मियों से बातचीत दौरान की घोषणा,यदि कोई ग्राहक दो सौ लीटर खरीदता है,उसे दो सौ रूपये का तेल मुफ्त में दिया जाएगा, यह आफर दीपावली तक सीमित किया है,गौरी फिलिंग स्टेशन के उदघाटन के समय बतौर मुख्य अतिथि अजय कुमार रूगे टी एम ,अतिथि अनुज कुमार जायसवाल ,सेल्स अफिसर अयोध्या,प्रोपराइटर बलदेव चौधरी,गौरव जी इन्जीनियरिंग विभाग सहित अन्य अतिथियों की मौजूदगी गौरी फिलिंग स्टेशन व पेट्रोल पम्प का हुआ भव्य उदघाटन ,विशेष आफर सिर्फ दिवाली तक सीमित,भव्य उदघाटन के समय कृष्ण कुमार,अर्जुन कुमार,संजेश कुमार,रितेश कुमार,विनय कुमार सहित भारी की संख्या में लोग रहे मौजूद ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |