रैगर समाज एक जाजम पर आने पर ही राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिलेगा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

रैगर समाज एक जाजम पर आने पर ही राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिलेगा

1 min read
😊 Please Share This News 😊
  • जयपुर l मंहला *रैगर समाज एक जाजम पर आने पर ही राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिलेगा ।*
    ——————————————
    *महला में दीपावली स्नेह मिलन समारोह में रैगर समाज ने लिए अहम फैसले*।

महलां। दूदू विधानसभा क्षेत्र में रेगर समाज अनुसूचित जाति में बाहुल्य होने के पश्चात भी समाज को आज तक उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलने से रेगर समाज में आक्रोश दिखा विधायक बाबूलाल नागर द्वारा प्रधान मौजमाबाद के साथ में भेदभाव करने का मुद्दा मुख्य रूप से दीपावली स्नेह मिलन समारोह में छाया रहा सभी वक्ताओं ने रैगर समाज के साथ में हो रहे कुठाराघात का कड़े शब्दों में विरोध किया
रैगर समाज स्वाभिमान संघर्ष समिति विधानसभा क्षेत्र दूदू के तत्वाधान में ग्राम महलां के बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में दीपावली स्नेह मिलन समारोह एवं मीटिंग का आयोजन किया गया था जिसकी *अध्यक्षता श्री रामचंद्र जाजोरिया की अध्यक्षता में संपन्न की गई*
समारोह में दूदू विधानसभा के अनेक गांवो से लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया समाज बंधुओं को रैगर समाज पर हो रहे अत्याचारों, पुलिस कार्रवाई नहीं करने पर रोष व्यक्त किया गया विधायक बाबूलाल नागर द्वारा रैगर समाज की तौहीन करने पर और रैगर समाज की प्रधान उगन्ता सुकरिया को बराबर नहीं बिठा कर उन्हें नीचा दिखाने के बात पर रैगर समाज ने कड़े शब्दों में विधायक नागर की निंदा की व विरोध किया राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग शिविर में एक दूदू विधानसभा की एक मौजमाबाद पंचायत समिति के समाज के प्रधान के साथ में दुरव्यवहार किया जा रहा है जिस पर प्रधान उगता सुकरिया ने मंच के माध्यम से रैगर समाज को संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी देकर अवगत करवाया रैगर समाज ने बाबूलाल नागर विधायक के खिलाफ रोष व्यक्त किया और समय आने पर सबक सिखाने का भी संकल्प लिया इस अवसर पर संघर्ष समिति के संरक्षक मुकेश कुमार पत्रकार ने दूदू विधानसभा क्षेत्र में रैगर समाज पर अब तक हुए अत्याचारों में पुलिस कार्रवाई नहीं करने का कारण विधायक बाबूलाल नागर द्वारा अनावश्यक हस्तक्षेप कर आज तत्काल कार्रवाई को प्रभावित करवा कर मुजरिमों की मदद कर पीड़ित रैगरो के साथ में न्याय नहीं होने दिया।
आज भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं गेजी में गत दिनों एक रैगर युवक की हत्या हुई जिसमें विधायक नागर ने तत्काल प्रभाव से पोस्टमार्टम करवा कर आरोपियों को बचा लिया इसी प्रकार साखून के पास पवालिया गांव में रैगर समाज की बच्ची के साथ की दरिंदगी के मामले में भी आरोपियों को बचाकर बच्ची पर ही दोषारोपण का रूप देने की कोशिश की गई पुलिस कार्रवाई में विधायक नागर इंटरफेयर कर आरोपीयों को बचाते हैं और रैगर समाज के साथ में सौतेला व्यवहार करते हैं
मीटिंग में संघर्ष समिति के संरक्षक एवं कांग्रेस नेता श्रवण नवल ने उद्बोधन में समाज को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान राजनीतिक पृष्ठभूमि में रैगर समाज पिछड़ रहा है और इस राजनीतिक पिछड़ेपन का कारण विधायक बाबूलाल नागर है विधायक ने आज तक रैगर समाज को राजनीतिक लाभ नहीं लेने दिया जातिवाद को बढ़ावा देकर रैगर समाज को हर क्षेत्र में पिछड़ा है रैगर समाज बहुसंख्यक संख्या में होने के पश्चात भी एक तरफा मतदान विधायक नागर के पक्ष में करते आ रहे हैं उसके बावजूद भी रैगर समाज के साथ में विधायक नागर द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है जिसे रैगर समाज बर्दाश्त नहीं करेगा विधायक ने आज दिन तक रैगर समाज के किसी भी व्यक्ति को राजनीतिक संगठनों में कोई जगह नहीं देकर और ना ही राजनीति में उचित पद देकर सम्मानजनक काम नही किया है ऐसा एक कार्य भी नहीं किया और समाज को नीचा दिखाने का काम करने से विधायक बाबूलाल नागर के खिलाफ रोष व्याप्त है और हमें एकजुट होकर विधायक नागर के खिलाफ आवाज बुलंद कर हमें खोई हुई *हमारी समाज की राजनीतिक प्रतिष्ठा को प्राप्त करना ही हमारा मूल लक्ष्य रहेगा इस बात को ध्यान में रखने की आवश्यकता है*
समारोह मे संघर्ष समिति के महासचिव राम सहाय जाजोरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि रैगर समाज को एकजुट होने की आवश्यकता है अन्य समाज के लोग अपने अधिकारों के लिए लड़ सकते हैं तो हम क्यों नहीं लड़ सकते हैं हमें हमारे अधिकारों के लिए लड़ना होगा संघर्ष करना होगा और हमें विधायक बाबूलाल नागर को सबक सिखाना होगा तभी रैगर समाज को राजनीतिक पार्टियां सम्मान देगी जिस समाज का राजनीति क्षेत्र में प्रतिनिधित्व है उस समाज पर किसी प्रकार का अत्याचार नहीं होता है इतिहास उठाकर देखने की आवश्यकता है रैगर समाज के व्यक्ति द्वारा शत-प्रतिशत मतदान करने के पश्चात भी *विधायक बाबूलाल नागर ने हमारे साथ में आए दिन सौतेला व्यवहार करते हुए अत्याचार करने की कोशिश कर रहे हैं और समाज को लडा कर समाज मे फूट डलवा कर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं यह हमें समझने की आवश्यकता है*
स्नेह मिलन समारोह में संघर्ष समिति के अध्यक्ष मोहनलाल साँठीवाल ने कहा की समाज को किसी भी राजनीतिक और प्रशासनिक नाजायज दखलअंदाजी के आगे नहीं झुकने देंगे और हमारा संघर्ष जारी रहेगा और समाज को उचित प्रतिनिधित्व दिलवाकर ही हम सांस लेंगे इस बात से समाज को भरोसा दिलवाया समाज ने संघर्ष समिति का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ समर्थन कर कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का विश्वास और भरोसा दिलवाया संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने कहा कि हम प्रत्येक गांव में रैगर समाज के बीच में जाएंगे और राजनीतिक दल और उनके पदाधिकारियों द्वारा समाज की अनदेखी की जा रही है से हम अवगत करवाएंगे अब तक कितने पुलिस थानों में समाज के खिलाफ अनावश्यक कारवाही एवं कानूनी प्रपंचो मैं फसाया जा कर कार्रवाई की है कितने लोगों को लड़ा कर आपस में पुलिस केस करवाए हैं और समाज के साथ हुए अत्याचारों में पुलिस के द्वारा पीड़ित व्यक्तियों को दबाकर आरोपियों को खुलेआम घूमने के लिए स्वतंत्र छोड़ रखा है जो पुलिस राजनेताओं के दबाव में आकर निष्पक्ष जांच भी नहीं कर पा रही है जांच को प्रभावित करवा कर आरोपियों के पक्ष में पुलिस कार्रवाई करवाने के लिए दबाव बनाते हैं अब हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे हम सच्चाई को लेकर सच के मार्ग पर चलते हुए समाज के घर-घर तक जाएंगे और हम हमारे समाज की बात को जगह-जगह बताएंगे हमें एकजुट होने की आवश्यकता है और एकजुट होकर ही हम हमारा अधिकार प्राप्त कर सकते हैं आपस मे ईर्ष्या भेदभाव मनमुटाव लड़ाई झगड़ा छोड़कर समाज के प्रति भी हमें सोचने की आवश्यकता है और हमें एक मंच पर आने पर राजनीति मिल सकती है इसके लिए हमें कठोर संकल्प लेकर समाज के प्रति वफादार बनने की कोशिश करनी होगी ।
महला सरपंच राजकुमार जाजोरिया ने समाज को अवगत करवाया कि मै मोजमाबाद तहसील में समाज का एक मात्र सरपंच हूं इस पर भी विधायक बाबूलाल नागर को एतराज है और वह मुझे पहचान नहीं पा रहे हैं एक सरपंच दूदू पंचायत समिति में जड़ावता गांव की दूदू निवासी रामा देवी रैगर है उन्हें भी परेशानी आ रही हैं रैगर समाज को लड़ा कर रखना विधायक बाबूलाल नागर की फितरत में है फूट डालो और राज करो की नीति अपना रखी है किसी के बहकावे में नहीं आ कर हमें हमारी शक्ति दिखाने की आवश्यकता है
समारोह में समाज के कई प्रबुद्ध जनों ने अपने विचार रखे और समाज को संगठित करने का संकल्प लिया।
महलां रैगर समाज की ओर से सभी अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया मीटिंग में कुन्ती सेवी जाजोरिया सदस्य पंचायत समिति मौजमाबाद, सुमन अटल सदस्य पंचायत समिति मौजमाबाद, लालाराम बड़ेतिया ,फूलचंद बड़ेतिया,
मदनलाल जाजोरिया, हीरालाल साठोलिया, मुकेश जाजोरिया,रामनिवास मौर्य,सूरजमल उज्जैनिया, कानाराम जाजोरिया, ताराचंद जाजोरिया, ऋतिक जाजोरिया, राहुल जाजोरिया, विकास जाजोरिया,
रोहित जाजोरिया, अर्जुन लाल जाजोरिया,पुरषोत्तम मौर्य,मोहनलाल जाजोरिया, रामधन जाजोरिया पूर्व वार्ड पंच, शारदा प्रसाद, पुर्ण मल सुकरिया, हरी सुकरिया, रामधन जाजोरिया, रणजीत डाबरिया,शंकर लाल रैगर, चुन्नी लाल जग्रवाल, पप्पू लाल बोकोलिया, प्रमोद लाल रैगर, मोहन लाल, सहित समाज के अनेक प्रबुद्ध जनों ने अपने विचार व्यक्त किए।


रिपोर्टर-रघुनाथ सुकरिया*
जिला प्रमुख जयपुर* *बहुजन इंडिया24न्यूज़
*बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र*

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!