मथुरा प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ आगमन पर किसान गोबांस व काले झंडो से करेगा स्वागत
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
मथुरा : (विजय कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 09 – नवंबर – 2021-मंगलवार ।
मथुरा प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ आगमन पर किसान गोबांस व काले झंडो से करेगा स्वागत
प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद मथुरा आगमन पर किसान गोबांस व काले झंडो से करेगा स्वागत
मथुरा 10 नवंबर को मथुरा आगमन पर प्रदेश के किसान हितैषी होने का दावा करने बाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत करने के लिए किसान आबारा गोबश के साथ पहुचेगा ओर पूछेगा की किसान की बुबाई के समय किसान को DAP नही, गौ सेवक हो तो गौवंश के लिए गौशालाओं में स्थान क्यो नही ।ऐसे तमाम अनसुलझे प्रश्नों के साथ करुआ सिंह राष्ट्रीय प्रचार मंत्री व ललित शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि किसान और गौबंश योगी जी के स्वागत के लिए उत्सुक है।इस बार किसान योगी जी से पूछेगा की बेमौसम बारिश व ओला बृष्टि से फसल बर्बाद हुई तो किसानों को मुआबजा नही,MSP का दाबा करते हो पर MSP नही,किसानों के लिए कोई आयोग नही । बही जिलाध्यक्ष मथुरा देवेंद्र रघुबंशी ने सभी बर्तमान,निबर्तमान पदाधिकारियों से अपील करते हुए बताया कि सभी एक जुट होकर काले झंडे व गौबंश के साथ योगी जी से DAP खाद लेने चलना है।ओर पूछना है कि इस सरकार में किसानों को मिलने बाला खाद कहा गया। भबदीय देवेंद्र रघुबंशी जिलाध्यक्ष मथुरा प्रतिलिपि सूचनार्थ प्रेषित 1-जिलाधिकारी मथुरा 2-पुलिस कप्तान-मथुरा 3-इंटेलिजेंस विभाग-मथुरा 4-संमस्त समाचार पत्र,पत्रिका जनपद को किसान हित मे प्रकाशित करने हेतु 5- श्री करुआ सिंह राष्ट्रीय प्रचार मंत्री 6-श्री बुद्धा सिंह प्रधान प्रदेश उपाध्यक्ष 7_श्री गजेंद्र सिंह परिहार मंडल अध्यक्ष आगरा बदीय देवेंद्र रघुबंशी जिलाध्यक्ष मथुरा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |