सहारनपुर गांव रादौर में ग्रामीणों ने पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
सहारनपुर : (सोनु गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 09 – नवंबर – 2021-मंगलवार ।
सहारनपुर गांव रादौर में ग्रामीणों ने पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया
गांव रादौर में ग्रामीणों ने पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया पुलिस ने आरोपी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा। ग्रामीणों ने पुलिस से दूसरे आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे घटनाक्रम के अनुसार 3 नवंबर को गांव के धारा पुत्र बाबूराम ने शराब पीकर नेपाल के मकान के सामने गाली गलौज एवं हंगामा किया। नेपाल जो हार्ट अटैक का मरीज था। धारा के हंगामा करने पर उसकी हालत बिगड़ गई गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल परिजन लें गए जहां उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था नेपाल परिजनों का आरोप है भाजपा नेता सतपाल उर्फ पप्पू उसका भाई ठाट सिंह ने उनके विरुद्ध थाने में तहरीर दी थी। परिजनों का आरोप है हमने सतपाल उर्फ पप्पू, ठाट सिंह, धारा को आरोपित बनाकर थाने में तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था लेकिन दोनों भाइयों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की 5 नवंबर शाम 7:00 बजे ग्रामीणों ने दोनों भाइयों के विरुद्ध कार्यवाही न करने पर सड़क पर बैठकर धरना व प्रदर्शन किया तथा पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे। उनका आरोप था की पुलिस ने सतपाल उर्फ पप्पू और उसके भाई को गिरफ्तार नहीं किया ग्रामीणों ने गंभीर परिणाम की चेतावनी दी समाचार लिखे जाने तक धरना जारी था उधर पुलिस कोतवाल विनय कुमार आजाद ने बताया इस कांड में धारा सिंह पुत्र बाबूराम आरोपी है सतपाल उर्फ पप्पू एवं ठाट सिंह का कोई लेना देना नहीं है। आरोपी धारा सिंह पुत्र बाबूराम को जेल भेज दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |