अयोध्या डालडा रिफाइंड लदी आयसर टाटा 3015 में लगी आग गाड़ी सहित सामान जलकर हुआ राख
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
अयोध्या : ( गोपी नाथ रावत – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 09 – नवंबर – 2021-मंगलवार ।
अयोध्या डालडा रिफाइंड लदी आयसर टाटा 3015 में लगी आग गाड़ी सहित सामान जलकर हुआ राख
डालडा रिफाइंड लदी आयसर टाटा 3015 में लगी आग गाड़ी सहित सामान जलकर हुआ राख अमानीगंज-अयोध्या थाना खंडासा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बकौली में दीपावली के दिन रात्रि 9:00 बजे लगभग आयसर टाटा 3015, गाड़ी नं.यूं.पी. 42 BT 2564 में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से रिफाइंड डालना लदी गाड़ी जलकर राख हो गई डालडा रिफाइंड लादकर गोरखपुर जाना था जिसे ड्राइवर मोहम्मद सिराज अपने घर दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए बकौली लाकर खड़ा कर दिया था दीपावली के दूसरे दिन वह गोरखपुर सामान गाड़ी लेकर जाता लेकिन दीपावली की रात गाड़ी सामान सहित अग्नि के आगोश में आकर जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सामान गाड़ी सहित जलकर राख हो गया था बड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाया थानाध्यक्ष खंडासा नीरज सिंह दल बल के साथ मौजूद रहे गलीमत रही कि धन हानि के अलावा कोई जनहानि नहीं हुई गाड़ी के आसपास घरों के सामान भी अग्नि के आगोश में आ जाने से भारी नुकसान हुआ है इर्द गिर्द पेड़ और बिजली के तार केबिल सहित नष्ट हो गए हैं आयसर टाटा 3015 के मालिक शिवकरन पुत्र राम बालक रामसनेही घाट के बताए गए हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |