जयपुर महला में दीपावली स्नेह मिलन समारोह में रैगर समाज के सम्मान के लिए मीटिंग का आयोजन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
जयपुर : ( रघुनाथ – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 09 – नवंबर – 2021-मंगलवार ।
जयपुर महला में दीपावली स्नेह मिलन समारोह में रैगर समाज के सम्मान के लिए मीटिंग का आयोजन
जयपुर lमहलां रैगर समाज स्वाभिमान संघर्ष समिति विधानसभा क्षेत्र दूदू के तत्वाधान में ग्राम महलां के बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण मे मीटिंग का आयोजन किया गया था जिसकी अध्यक्षता श्री रामचंद्र जाजोरिया की अध्यक्षता में संपन्न की गई रैगर समाज पर हो रहे अत्याचारों, पुलिस कार्रवाई नहीं करने पर रोष व्यक्त किया गया स्थानीय विधायक द्वारा रैगर समाज की तौहीन करने पर और रैगर समाज की प्रधान उगन्ता सुकरिया को बराबर नहीं बिठा कर उन्हें नीचा दिखाने की बात पर रैगर समाज ने कड़े शब्दों में विधायक नागर की निंदा की व विरोध किया। राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग शिविर में दूदू विधानसभा की मौजमाबाद पंचायत समिति मे समाज के प्रधान के साथ में दुरव्यवहार किया जा रहा है जिस पर प्रधान उगनता सुकरिया ने मंच के माध्यम से रैगर समाज को संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी देकर अवगत करवाया रैगर समाज ने स्थानीय विधायक के खिलाफ रोष व्यक्त किया और समय आने पर सबक सिखाने का भी संकल्प लिया l अध्यक्ष मोहनलाल साँठीवाल ने कहा की समाज को किसी भी राजनीतिक और प्रशासनिक नाजायज दखलअंदाजी के आगे नहीं झुकने देंगे और हमारा संघर्ष जारी रहेगा और समाज को उचित प्रतिनिधित्व दिलवाकर ही हम सांस लेंगे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |