कुशीनगर सेवरही विकासखंड के ग्राम सभा जवही दयाल में असहाय जनसेवा शिविर कंबल भेंट समारोह कार्यक्रम जवही दयाल में युवा संगठन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
कुशीनगर : ( जितेंद्र भारती – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 11 – नवंबर – 2021-गुरुवार ।
कुशीनगर सेवरही विकासखंड के ग्राम सभा जवही दयाल में असहाय जनसेवा शिविर कंबल भेंट समारोह कार्यक्रम जवही दयाल में युवा संगठन
अशहाय जन सेवा शिविर कंबल भेंट समारोह जवही दयाल में युवा संगठन के द्वारा किया गया सलेमगढ़/कुशीनगर, सेवरही विकासखंड के ग्राम सभा जवही दयाल में असहाय जनसेवा शिविर कंबल भेंट समारोह कार्यक्रम जवही दयाल में युवा संगठन के द्वारा कराया गया गरीब असहाय के कंबल दिया गया कंबल पाकर उनकी चेहरा खिल उठा। इस पुनीत कार्य के लिए चारों ओर लोगों की सराहना हो रही है। युवा लोगों की सोच एक अच्छी सोच है नर सेवा ही नारायण सेवा है। इससे बड़ा सेवा कोई नहीं है दिखाने को दुःख तो सभी जताते हैं मगर कोई भी आँसू क्यों नहीं पोछता, अपनी रोटी में से एक किसी और को दे दूं इस बात को कोई क्यों नहीं सोचता| जिस दिन इस देश के लोगों की सोच बदल जायेगी, यकीन मानिये हमारे देश में गरीबी और भुखमरी दूर दूर तक नज़र नहीं आयेगी। इस मौके पर उपस्थित रहे क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश भारती, युवा समाजसेवी धर्मेंद्र भारती, अशोक साहनी, निषाद विजय, वीरेंद्र चौधरी, सोनू साहनी, अमृत साहनी, नौशाद अंसारी, गुड्डू साहनी, पंचानंद साहनी, विकास भारती, मनीष पासवान, प्रताप चौहान, मुन्ना चौहान, राकेश पासवान, विकास यादव, इत्तेफाक अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी, इम्तियाज अंसारी ,इत्यादि।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |