एमएलसी आनंद भदौरिया पहुंचे बरवर पार्टी कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
बरवर खीरी : ( एजाज अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- १३ – नवंबर – २०२१ -शनिवार ।
एमएलसी आनंद भदौरिया पहुंचे बरवर पार्टी कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
बरवर खीरी समाजवादी पार्टी एमएलसी आनंद भदौरिया आज नगर बरवर पहुचेे जहा हाल ही में मृतक जीशान, इदरीश खां और जौहरी यादव के परिजनों से मुलाकात की और कहा कि इस दुख की घड़ी में समाजवादी पार्टी आपके परिवार के साथ खड़ी है,भदौरिया से मिलते ही परिजनों की आखें नम हो गई सपा नेता ने परिवार के प्रति दुख संवेदना व्यक्त की फिर उसके बाद सपा नेता अली शहवाज के आवास पहुचे, पहुंचते ही समाजवादी नारों से फाटक गूंज उठा कार्यकर्ताओं का जोश देखे नहीं बन रहा था, उसके बाद सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता से मुलाकात
कर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने की बात कही, और पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा अपने अपने बूथ के बीएलओ से मिलकर 18 साल से अधिक आयु के युवाओं का वोट बनवाने का काम करे इस मौके पर सपा नेता क्रांति कुमार सिंह मोनिस अंसारी छात्र सभा प्रदेश सचिव दानिश अब्दुल्ला नगर अध्यक्ष बरवर अब्दुल मुईद , दानिश इकबाल सरनाम यादव, छोटे गुप्ता फूलचंद पाल लालू पाल अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष शरीफ , खय्याम हसीब आशु तहसीन हैदर रामजी कुशवाहा समसुद्दीन नगर उपाध्यक्ष मौतीन कुरेशी टाइगर बबलू अफसर खां मुंशी अय्यूब सहित सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |