अयोध्या अधेड़ की चाकू से हमलाकर की निर्मम हत्या
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
अयोध्या : ( फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- १३ – नवंबर – २०२१ -शनिवार ।
अयोध्या अधेड़ की चाकू से हमलाकर की निर्मम हत्या
चाकू से की गई हत्या के मामले में 8 आरोपियों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज, दो गिरफ्तार।अयोध्या जिले के बीकापुर क्षेत्र के मोतीगज पुलिस चौकी क्षेत्र अन्तर्गत रमउपुर निवासी अधेड़ की चाकू से हमलाकर हत्या कर दिए जाने के मामले में 8 आरोपियों के विरुद्ध बीकापुर कोतवाली पुलिस द्वारा मृतक के पत्नी की तहरीर पर बलवा और और हत्या करने का केस दर्ज किया है। लोगो द्वारा बताया गया कि मृतक रामकरन दुबे उर्फ गुड्डू दुबे 50 वर्ष निवासी रमउपुर मोतीगंज बुधवार शाम बाजार से लौटने के बाद घर पर बता कर गांव से कुछ दूरी पर टॉफी और गुटखा खरीदने के लिए निकला था। जब काफी समय तक घर वापस नहीं लौटा तो मृतक के परिजनों द्वारा तलाश शुरू की गई। गांव से कुछ दूरी पर सड़क के किनारे गड्ढे में खून से सराबोर स्थिति में ऱामकरन का शव पड़ा हुआ था। गले और चेहरे पर चाकू हमले का गहरा जख्म का निशान पड़ा था। बताया गया कि मृतक रामकरन उर्फ गुड्डू दुबे की अपने पट्टीदार राजकरन से पुराना जमीनी विवाद और
रंजिश चली आ रही थी। अधेड़ की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। इसके पहले भी मृतक रामकरन दुबे के ऊपर वर्ष 2018 में गोली मारकर जानलेवा हमला हो चुका है। मृतक के विरुद्ध भी 2015 के दौरान बीकापुर कोतवाली में जानलेवा हमले सहित अन्य धारा में मुकदमे दर्ज हैं। मुख्य आरोपी मृतक के चाचा राजकरन और एक अन्य आरोपी की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की जा चुकी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |