अखिलेश यादव समाजवादी रथ लेकर पहुँचे सलेमगढ़-कुशीनगर – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अखिलेश यादव समाजवादी रथ लेकर पहुँचे सलेमगढ़-कुशीनगर

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
सलेमगढ़/कुशीनगर : (जितेंद्र भारती – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 14 – नवंबर – 2021 -रविवार ।


अखिलेश यादव समाजवादी रथ लेकर पहुँचे सलेमगढ़-कुशीनगर

सलेमगढ़/कुशीनगर

कोरेना संक्रमण काल के दौरान लॉक डाउन की स्थिति पैदा कर एकाएक देश में हवाई जहाज, रेल ,कारखाना फैक्ट्री ,बस स्टेशन सभी बंद कर दिए गए मजदूर पैदल चलकर घरों को किसी तरह पहुंचा सब लोग घरों मे बन्द हो गये , देश का किसान खेतों में मेहनत कर अन्य पैदा कर लोगों का पेट भर रहा था तथा लोकतंत्र की रक्षा कर रहा था हमारे किसानों की गाड़ी मेहनत के बल पर लोकतंत्र की रक्षा के साथ ही जन जीवन की रक्षा हुई किसान का आय दोगुना करने के लिए वर्तमान सरकार ने वादाखिलाफी करके आज डीजल पेट्रोल खाद कीटनाशक दवाएं बीज महंगे दामों पर बेच रही है किसान आज परेशान है खेती की लागत मूल्य भी किसानों को नहीं मिल रहा है आज किसान का कृषि व्यवसाय घाटे में जा रहा है सरकार खाद की बोरी में भी चोरी शुरू कर दी है।

bahujan india 24 news
akhilesh yadav samajwadi parti

मुख्यमंत्री बाबा के राज्य में खाद की बोरी में भी की जा रही है चोरी

खाद का प्रति गोरी वजन कम करके बाजारों में महंगे दामों पर बेचा जा रहा है सरकारी समितियों पर खाद बीज उपलब्ध नहीं करा पा रही है उत्तर प्रदेश की सरकार किसानों के साथ आए दिन जुल्म और सितम ढाएँ जा रही हैं किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है उस किसान को जीप से कुचल दिया जा रहा है लखीमपुर खीरी की घटना का उल्लेख करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहा था उसी वक्त भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री का बेटा एक काफिले के साथ किसानों के साथ एक पत्रकार को भी कुचल कर जान से मरवां डाला इसके विरुद्ध थाने में अभियोग पंजीकृत है परंतु उत्तर प्रदेश की सरकार आज तक किसानों को न्याय दिलाने में विफल है वहीं भारत सरकार अपने गृह राज्य मंत्री को मंत्रिमंडल में बनाए रखे हुए हैं जबकि गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी की मांग सभी भारतीय दलों ने किया है।

किसान विरोधी लोकतंत्र विरोधी संविधान विरोधी सरकार हटाकर योग्य सरकार बनानी चाहिए—- अखिलेश यादव

आज उत्तर प्रदेश के अंदर बिजली इतनी महंगी हो गई है कि बिजली उपभोक्ताओं की गले की फांस बन गई है बाबा मुख्यमंत्री जी बिजली बनाना तो जानती नहीं है लेकिन बिजली महगा करके किसानों से जबरदस्ती बिजली बिल वसूल करने का काम कर रहे हैं, मैं यहां के नौजवानों से पूछना चाहता हूं कि आप बताओ जो सरकार हवाई जहाज स्टेशन पानी जहाज का बंदरगाह तक बेच रही है उस सरकार से क्या नौकरी मिलने की उम्मीद है इस पर उपस्थित नौजवानों ने जोरदार नारे लगाते हुए सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन किया इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि हमारे बाबाजी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार चुनाव के वक्त लैपटॉप बांटने की घोषणा कर रहे हैं जबकि साढे 4 साल सरकार चलाने के बाद भी लैपटॉप नहीं दे पाए इस समय लैपटॉप बांटने की बात सिर्फ चुनावी धोखा है नौजवान साथियों बताओ जो मुख्यमंत्री लैपटॉप चलाना नहीं जानता है क्या लेपटाप दे पाएगा ।

समाजवादी पार्टी की सरकार में जिन गांव में जिन लोगों को हमने लैपटॉप दिया है वह लैपटॉप आज भी चल रहा है अगर आप खोलते हो तो नेताजी का तथा हमारा फोटो दिखाई देता है यही सच्चाई है लैपटॉप बोल रहा है यह धरती बाबू गेंदा सिंह की धरती है लोहिया की धरती है यहां का किसान परेशान है सड़कें बदहाल हैं परंतु बाबा मुख्यमंत्री जी को यहां की दुर्दशा दिखाई नहीं देती है बाबा मुख्यमंत्री जी जब भी क्षेत्र में आते हैं तो यहां की गंडक गरीबी गन्ना किसानों की समस्या को भूल जाते हैं उन्हें सिर्फ विकास के नाम पर बाहर के कामों को गिनाया जाता रहा है अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 20 22 मैं योगी सरकार नहीं योग्य सरकार की जरूरत है स्थिर योग्य सरकार समाजवादी पार्टी ही दे सकती है जिससे यहां के किसानों का गरीबों का मजदूरों का नौजवानों का भला होने वाला है मैं पूर्वांचल की धरती पर बाबू गेंदा सिंह की धरती पर आए हुए सभी लोगों को नमन करते हुए 2022 में साइकिल चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाकर मजबूत सरकार उत्तर प्रदेश की पंचायत में बनाने की अपील करने आया हूं आप लोगों पर पूर्ण विश्वास और भरोसा है कि आप 2022 में यहां से सपा के उम्मीदवार को साइकिल चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर विजई बनाकर लखनऊ भेजने का कार्य करेंगे पुनः आप सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद तथा आभार प्रकट करते हुए हृदय से सबका नमन वंदन करता हूं।
इस अवसर पर किसान पीजी कॉलेज तमकुही रोड प्रांगण में भारी भीड़ इकट्ठा रही, तमकुही राज विधानसभा में प्रवेश करते ही तमकुही राज शिव मंदिर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख उदाहरण गुप्ता द्वारा हजारों समर्थकों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री विजय रथ यात्रा के नायक अखिलेश यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तत्पश्चात सभा स्थल पर सभा को पूर्व विधायक पंडित नंदकिशोर मिश्रा पूर्व विधायक कासिम अली मधुर श्यामराय डॉक्टर उदय नारायण गुप्ता खड्डा विधानसभा प्रत्याशी बबलू यादव जाकिर हुसैन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सेवरही त्रिभुवन जयसवाल बबलू अली गाजी आदि ने संबोधित किया विजय रथ यात्रा के दौरान समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विजय रथ पर ही बने मंच पर खड़ा होकर विधानसभा क्षेत्र के सभी गणमान्य लोगों उपस्थित नौजवानों किसानों मजदूरों को संबोधित किया।


जितेंद्र भारती पत्रकार क्राइम रिपोर्टर कुशीनगर यूपी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!