सहारनपुर चिलकाना पुलिस ने दो चोरी करने का आरोपी चोरों को अवैध छुरा सहित गिरफ्तार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
=======================================================================
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
सहारनपुर : ( सोनु गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- १६ – नवंबर – २०२१ -मंगलवार ।
सहारनपुर चिलकाना पुलिस ने दो चोरी करने का आरोपी चोरों को अवैध छुरा सहित गिरफ्तार
चिलकाना पुलिस ने दो चोरी करने का आरोपी चोरों को पकड़ कर उनसे चोरी का एक सिलेंडर एक इनवर्टर, एक बैटरा,एक चंदे की रसीद बुक, सात ताली, एक चांदी की अंगूठी, एक चैन चांदी की, एक जोड़ी पाजेब चांदी की, चोरी किए हुए 72 सो रुपए की नकदी व एक अवैध तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस एक अवैध छुरा सहित गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया l चिलकाना थाना प्रांगण में सीओ सदर अजेंद्र यादव ने प्रेस वार्ता कर चिलकाना क्षेत्र के ग्राम बरथाकायस्थ पठेड मे 8 नवंबर को मस्जिद में हुई चोरी तथा धौलाहेडी मे 6 नवंबर कोई हुई चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि रविवार को 3:30 बजे चिलकाना पुलिस के पठेड चौक इंचार्ज एस आई दीपचंद, हेड कांस्टेबल बिजेंद्र कुमार, कांस्टेबल कपिल कुमार, वसीम अहमद, नितिन कुमार आदि पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सुल्तानपुर सरकारी अस्पताल के पास छापामारी कर दो चोरी करने के आरोपी चोर मुस्तफा पुत्र महफूज निवासी ग्राम रायपुर थाना मिर्जापुर हाल निवास नदीम का किराए का मकान मोहल्ला हामिद हसन चिलकाना व रमजान पुत्र शरीफ निवासी ग्राम रायपुर थाना मिर्जापुर को मौके से एक अवैध तमंचा 315 बोर,एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक अवैध छुरा व ग्राम बरथाकायस्थ पठेड मे 8 नवंबर को हुई चोरी का सामान एक गैस सिलेंडर एक इनवर्टर एक बैटरी मदरसे की चंदे की दो रसीद, सात ताली तथा ग्राम धोलाहेडी मे रामेश्वर पुत्र गरीबू के यहां चोरी हुई एक चेन चांदी की, एक अंगूठी चांदी की, एक जोड़ी पाजेब चांदी की,72 सो रुपए की नकदी सहित गिरफ्तार कर चिलकाना पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपी चोरों को चोरी करने,चोरी का सामान बरामद होने व अवैध हथियार रखने की धारा में जेल भेज दिया l इसी दौरान सीओ सदर अजेंद्र यादव ने इन दोनों चोरी का खुलासा करने वाली चिलकाना पुलिस टीम को अपनी ओर से ₹2000 का नगद पुरस्कार भी दिया तथा पुलिस द्वारा जल्द ही क्षेत्र के अन्य चोरियों का भी खुलासा किए जाने की बात कही
====================================================================
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
अयोध्या : ( फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- १६ – नवंबर – २०२१ -मंगलवार ।
अयोध्या भारतीय किसान यूनियन की लखनऊ में होने वाली किसान महापंचायत ऐतिहासिक होगी
15 नवंबर अयोध्या आगामी 22 नवंबर को भारतीय किसान यूनियन की लखनऊ में होने वाली किसान महापंचायत ऐतिहासिक होगी पिछली सारी महापंचायतों का रिकॉर्ड टूटेगा उक्त उदगार भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय राजेश सिंह चौहान गांधी पार्क में भारतीय किसान यूनियन अयोध्या द्वारा आयोजित कार्यकर्ता पंचायत में व्यक्त किया श्री चौहान ने कहा कि तीनों कृषि कानून के साथ-साथ एमएससी पर कानून बनाने की मांग पिछले 1 साल से चल रही है भारत के किसान ठंडी गर्मी बरसात की परवाह न करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से धरना दे रहे हैं फिर भी देश की हठधर्मिता सरकार किसानों की बात मानने को तैयार नहीं है उत्तर प्रदेश के किसानों की समस्याओं को लेकर और दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में आगामी 22 नवंबर को इको गार्डन लखनऊ में किसान महापंचायत होगी जिसमें पूरे प्रदेश के कोने-कोने से लाखों लाख किसान पहुंचकर ऐतिहासिक पंचायत बनाने का काम करेंगे श्री चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में डीएपी खाद नहीं मिल रही है किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है चीनी मिले नहीं चालू हो रही हैं पिछले वर्ष का भी गन्ना मूल्य बकाया पड़ा है जिस पर ब्याज नहीं मिल रही है इन सारी मांगों को लेकर के संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर आगामी 22 नवंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में महापंचायत होने जा रही है जो बहुत ही बड़े पैमाने पर होगी कार्यकर्ता पंचायत देवीपाटन मंडल के चारों जिलों से जिला अध्यक्ष रामस्वरूप वर्मा श्रावस्ती तिलकराम वर्मा बलरामपुर बंसराज वर्मा गोंडा मोहनलाल वर्मा बहराइच ओम प्रकाश वर्मा बहराइच हृदय राम वर्मा बलरामपुर शिवनाथ वर्मा फैजाबाद श्रीराम वर्मा फैजाबाद ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अपने अपने जनपदों से भारी संख्या में किसानों को लेकर महापंचायत में भाग लेने का विश्वास दिलाया कार्यकर्ता पंचायत को प्रदेश सचिव किशन बिहारी वर्मा प्रदेश संगठन मंत्री देवनारायण सिंह देवीपाटन मंडल अध्यक्ष विनोद शुक्ला अरविंद यादव फरीद अहमद शोभाराम यादव आदि ने अपने विचार व्यक्त किए पंचायत की अध्यक्षता प्रदेश संगठन मंत्री देव नारायण सिंह एवं संचालन राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने किया जनपद फैजाबाद कि भारतीय किसान यूनियन द्वारा मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान का मालाओं से लादकर स्वागत किया गया
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
गौतम बुद्ध नगर : ( हरीश कुमार गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- १६ – नवंबर – २०२१ -मंगलवार ।
गौतम बुद्ध नगर मा.कांशीराम साहब जी के साथ लम्बे समय तक काम करने वाले राज सिंह जी से पंजाब जाकर मुलाकात की
युवा शक्ति दल, बी.एस.4 ने मा.कांशीराम साहब जी के साथ लम्बे समय तक काम करने वाले राज सिंह जी से पंजाब जाकर मुलाकात की, पंजाब मे जल्दी ही बडा आन्दोलन होगा।जय भीम। सत्यमेव जयते। जय भारत।मा.बहन जसविंदर कौर जी(संस्थापक,बी.एस.4)एड.रवि गौतम : राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा शक्ति दल, बी.एस.4)
2022 में सपा सरकार बनाने के लिए यूपी का यूथ लगा रहा जोर।
=========================================================
अयोध्या जिले में चौदह कोसी परिक्रमा के लिए उमड़ा जन सैलाब न्यूज रिपोर्ट ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र ।
=======================================================================
Bheem Army#चंद्रशेखर आजाद पुलिस कस्टडी हत्याकांड के पीड़ित से मिलने पहुँचे कासगंज।प्रशासन की नींद उड़ी
===================================================================
========================================================================
लखीमपुर खीरी जिला अधिकारी कार्यालय के सामने अनशन पर बैठे सैनिक के माता पिता
अमित अवस्थी लखीमपुर (खीरी संज्ञान दृष्टि |सैनिक दीपेंद्रअवस्थी पर डॉक्टरों कर्मचारियों केअत्याचार की (SSB के उच्चअधिकारी-डीआईजी,आई जी,डी जी,आई जी मेडिकल गृह मंत्रालय रक्षा मंत्रालय )मे जून 2019 से शिकायत कर न्याय केलिए भटकता रहा रंजिसनअधिकारियों ने प्रताड़ित कर साजिसन की सैनिक की हत्या शासन/प्रशासन में न न्याय मिला,न हीं मिली सरकार |अधिकारी पद के मद मे चूर-बुढ़ापे के जीने का सहारा छीनकर जीवन उजाड़ कर जीते जी मार डाला फिर भी नहीं मिली सरकार | प्रशासनिक अधिकारी/गृह राज्य मंत्री जी भी कहते सरकार या अदालत देगी सीबीआई जांच काआदेश मा0 न्यायालय ने तो FIR लिखा कर न्याय दिया! (अदालत का तो पता है)पर जून 2019 से शासन प्रशासन में सरकार को ढूंढते ढूंढते देश ने सैनिक व हम माता-पिता ने जीवन का सहारा खो दिया फिर भी नहीं मिली सरकार | कहां चली गई सरकार! मा0न्यायालय के आदेश पर SSB अधिकारियों पर अ0सं0 1298/020धारा 306 110,120ब,504,506 IPCकोतवाली लखीमपुर खीरी उ0-प्र0 में लिखी FIR के अभियुक्तगण-मध्य प्रदेश-बंगाल सेसम्बंधित केंद्र सरकार मे प्रभावशाली/उच्चअधि कारी हैं|जिनकी पुलिस जांच कर निष्पक्ष न्याय नहीं दे पाएगी (1)वर्ष हो रहा CBI की मांग करते हुए सरकार को ढूंढ रहा हूं जो मिल नहीं रही| सरकार को ढूंढते ढूंढते मैं बहुत कमजोर हो गया हूं “हारा” नहीं हूं! चल नहीं सकता! प्रशासनिकअधिकारी/ जन मानस से मृतक सैनिक के पीड़ित माता-पिता की अपील है 15 नवंबर 2021से जिला कलेक्ट्रेट परिसर लखीमपुर खीरी में अनशन पर आप सभी के सहयोग से बैठ रहा हूँ कहीं किसी को सरकार मिले या दिख जाए तो सरकार से पीड़ित माता-पिता को मिलवा कर न्याय दिलाने में मदद करें।
=======================================================================
हरे भरे आम के पेड़ों पर चल रहा दिनदहाड़े आरा,कोतवाल शाहाबाद ने लकड़ी को ट्राली सहित किया गिरफ्तार
हरदोई जनपद के तहसील शाहाबाद के अंतर्गत लकड़ कट्टों का कहर जारी है भाग्योदय संदेश के ब्यूरो चीफ पत्रकार की पूछताछ में ड्राइवर ने तहसील शाहाबाद के शारदा नहर के पार थाना मझिला क्षेत्र से लकड़ी लाने की बात कही लेकिन वह गांव नहीं बताया आज दोपहर के 12:40 पर शर्मा हाल्ट से आम की लकड़ी भरी ट्रॉली महिंद्रा ट्रैक्टर जिसका नंबर यूपी 30 एक्यू 0 36 था लास्ट का नंबर खरोच आ गया था ताकि
नंबर से गाड़ी और गाड़ी मालिक का पता ना चल सके बड़ी ही शातिर तरीके से लकड़ी का कटान ठेकेदार करा रहे वही दूसरी ट्रॉली 2:00 बज कर 10 मिनट पर शर्मा गांव से होती हुई शाहबाद के लिए निकली जिसकी सूचना मैंने स्वयं सबसे पहले उप जिलाधिकारी शाहाबाद को देनी चाही तो उन्होंने फोन काट दिया ठीक उसके तुरंत बाद 2:00 बज कर 20 मिनट पर प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा शाहबाद को मैंने सूचना दी जिस पर उन्होंने मेरी बात को ध्यान में रखते हैं मुझे आश्वासन दिया कि तुरंत ही मै इसको देख रहा हूं कोतवाल ने बिना देरी करते हुए स्वयं अपने आप पुलिस दल बल के साथ जाकर उक्त आम की लकड़ी की ट्राली को गिरफ्तार कर थाने ले गए जब मेरे द्वारा इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया उक्त ट्राली अप पुलिस के कब्जे में है कोतवाली शाहाबाद में लाकर खड़ी करा दी गई हैं अब उनके खिलाफ विधिवत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है उन्होंने यह भी बताया कहीं भी किसी प्रकार का अवैध लकड़ी का कटान हो रहा हो तो उसकी सूचना मुझे तुरंत दें उन्हें यह भी बताया जब तक मैं कोतवाली शाहबाद में हूं तब तक हरे भरे पेड़ों पर कटान नहीं होने दूंगा ।
======================================================================
👇👇👇👇बहुजन समाज से अपील👇👇👇👇
बहुजन समाज पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं और विधानसभा प्रत्याशियों से निवेदन है की अपने समाज और पार्टी की खबर को जरूर भेजे जिससे पार्टी हित में कार्य किया जा सके और बहन जी को पुनः यूपी का मुख्य मंत्री बनाया जा सके :👉 न्यूज़ भेजने का संपर्क सूत्र :9161507983 सभी प्रकार की न्यूज़ व्हाट्सएप्प पर लिखकर भेजे।
जय भीम जय बसपा ।
============================
Subscribe Your YouTube channel:बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ https://www.youtube.com/channel/UCc5MkEwqukY9N2HObFohJiA
======================================================================
चंद्रशेखर आजाद पुलिस कस्टडी हत्याकांड के पीड़ित से मिलने पहुँचे कासगंज।प्रशासन की नींद उड़ी।
बदायूँ। सड़क हुई जल मग्न ।राहगीर परेशान।जिम्मेदार के आँखों पर पट्टी।मोहम्मद आशिफ की खास राउंड रिपोर्ट
धरना प्रदर्शन समाजवादी पार्टी बदायूँ।ब्यूरो रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ ।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
=============================================================
बहुजन समाज की पसंदीदा विडिओ और न्यूज़ आप के लिए
=============================
पूजा बौद्ध -बौद्ध संगीत और कथाकार
लखीमपुर खीरी में विजयदशमी 2021के अवसर पर बौद्ध कथा वाचक आर के बौद्ध ने किया संस्कृति प्रोग्राम ।
भष्ट्राचार के खिलाफ बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ की जंग
भाग 01। बदायूँ के मनिकापुर सरवरा गांव में कोटेदार की धांधली खुलकर सामने आई।
भाग 02। बदायूँ के मनिकापुर सरवरा गांव में कोटेदार की धांधली खुलकर सामने आई।
भाग 03। बदायूँ के मनिकापुर सरवरा गांव में कोटेदार की धांधली खुलकर सामने आई।
शोषित, बंचित पीड़ित के साथ अत्याचार
ईशानगर ब्लॉक में आवास के धन का गमन मामला रमनगरा जगदीशपुर ग्रामपंचायत का है लाभार्थी बालकराम का आरोप।
कन्नौज में बुद्ध मूर्ति की स्थापना पर मचा बवाल।ब्यूरो रिपोर्ट अवनीश कुमार
दलित पत्रकार पर हमला पुलिस नही कर रही कार्यवाही।
मैनपुरी। खाने का लालच देकर किया दुष्कर्म
महिला के साथ बलात्कार पुलिस ने नही लिखी एफआईआर मैनपुरी से सूजाउद्दीन की खास रिपोर्ट
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने 5 वीं बार बहन जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए किया सम्मेलन।
बहुजन मैत्री सम्मेलन की झलकियां। श्रधेय राजरतन अम्बेडकर व भन्ते सुमित रतन थेरा।
===================================================================
इस माह पॉपुलर फोटो गैलरी:बहुजन इंडिया 24 न्यूज़
=============================================================
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |