दबंगों ने दलितों का किया रास्ता बंद प्रशासन ने नहीं की कोई सुनवाई – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

दबंगों ने दलितों का किया रास्ता बंद प्रशासन ने नहीं की कोई सुनवाई

1 min read
😊 Please Share This News 😊

कासगंज:(BI24N ब्यूरो रिपोर्ट,अशोक कुमार  : कासगंज ब्यूरो कासगंज के ग्राम नगला कुबेर थाना सहावर तहसील सहावर जिला कासगंज में दलितों का रास्ता दबंगों ने रास्ता बंद करके झोपडी डाल रखी है।
प्रसासन वर्तमान सरकार के कुछ राजनेताओं के दबाव में रहकर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।पीड़ित दलित ग्रामवासियों को खेतों व शहरों में जाने के लिए गांव में घूम कर जाना पड़ रहा है।ग्रामवासियों का कहना है कि थाना सहावर,से जिला स्तर कार्यवाही की गुहार लगाई पर कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्राम प्रधान तालेवर कश्यप पुत्र नौवत कश्यप कुछ राजनेताओं के बल पर दलितों के रास्ते पर अवैध रूप से कब्जा कराये हुये हैं रास्ता बंद करने वालों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि दलितों को देखते ही गंदी व जातिसूचक गालियां देने लगते हैं और आये दिन पीड़ित महिलाओं को भी गन्दी गन्दी गालियां देकर बदसलूकी करते रहते हैं। और कहते हैं कि तुम नीची जाति के लोग हमारा कुछ नहीं कर सकते हो पीड़ित दलित परिवारों की सुध लेने वाला कोई नहीं है।पीड़ित परिवार गोकरन सिंह,मीलाल , हरी सिंह,जय सिंह,राजू ,नेम सिंह,रिंकू, सीमा देवी, पत्नी राजू,रेखा पत्नी रिंकू, लक्ष्मी देवी पत्नी सुम्मेर सिंह, ईश्वर देवी पत्नी महेंद्र सिंह, शीला देवी, पत्नी मूल चंद व अन्य सभी ग्राम वासी।रास्ता बंद करने वाले राजपाल कश्यप , नेपाल कश्यप,राम सिंह कश्यप पुत्र तोताराम कश्यप,देव सिंह पुत्र नेपाल कश्यप,राजू कश्यप पुत्र राजपाल कश्यप,सोपाली कश्यप पुत्र जीवाराम कश्यप, सूबेदार पुत्र मोहन कश्यप,देव सिंह पुत्र सोपाली कश्यप,मीरा देवी पत्नी नेपाल कश्यप व अन्य लोगों ने पीड़ित दलित परिवारों का जीना मुश्किल कर दिया है।प्रशासन आंखें मूंदे किसी अनहोनी होने का इंतजार कर रहा है। पीड़ित ग्रामीणों ने बहुजन इंडिया 24 न्यूज के माध्यम से सरकार शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।



 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!