भारतीय किसान यूनियन ने चौधरी होटल पर महापंचायत अंडर पास बनने के विरोध में उतरी मैदान में
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
मेरठ : ( राजीव नानू – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-18 – नवंबर – 2021 -बृहस्पतिवार ।
भारतीय किसान यूनियन ने चौधरी होटल पर महापंचायत अंडर पास बनने के विरोध में उतरी मैदान में
बहुजन इंडिया 24 न्यूज
उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ के ग्राम बदरुद्दीन नगर नानू से एक बहुत बड़ी खबर आ रही है आज फिर से हुई चौधरी होटल पर महापंचायत अंडर पास बनने के विरोध में उतरी भारतीय किसान यूनियन मैदान में मामला करनाल हाईवे चौड़ीकरण का है हाईवे चौड़ीकरण होने के कारण सभी ग्राम वासियों ने किया विरोध ग्राम ईकडी तिराहे पर अंडर पास बनने की तैयारी काफी तेजी से चल रही है और इस अंडर पास का नानू व ईकडी गांव के विरोध कर इनका कहना है कि जिस जगह यह अंडर पास बनने जा रहा है यह केवल 8 फीट की चकरोड है और यह काफी पुराने समय से चौधरी अमिर अहमद ने अपने खेत में छोड़ रखी थी और अब सरकार इस चकरोड पर अंडर पास बनने की तैयारी कर रही है जब कि सभी ग्राम वासियों का कहना है कि यह अंडर पास गांव से एक किलोमीटर आगे चलकर जो सरधना से पुरामहादेव जाती है सडक और 26 गांवों का भी रास्ता इसी मार्ग से जाता है । अंडरपास इस चौराहे पर बनना चाहिए बनना चाहिए यह अंडर पास और दलितों व मुस्लिमों के मकान हाईवे चौड़ीकरण में जा रहे हैं ना ही तो सरकार इन्हें कोई मुवावजा दे रही ना ही इन्हें जगह भी नहीं दे रही है सरकार आखिर अब यह कहां पर जाकर रहें और सभी ग्रामवासियों का कहना है कि अगर इसी जगह अंडर पास बना तो हम सभी ग्राम वासी भूख-हड़ताल पर बैठेंगे जब पहले जमाने यह कहावतें तो सुनी होगी आप सभी ने जहां मंदिर व मस्जिद आतीं थी रोड पर या रोड के किनारे रोड को वहां घुमा दिया जाता था मगर अब ऐसा नहीं है हो भगवान के घर को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं । हाईवे चौड़ीकरण में विरोध करने वाले पितम महेंद्र विपिन सोनू योगेन्द्र सुनील सतपाल राहुल बुधप्रकाश धनराज जिला पंचायत सदस्य सोनू त्यागी बाबू रहीस अमिर सलीम जहूर फुरकान आलम बाबर सालम अफजाल हारून इसरार सहनवाज महबूब सलीम सल्लमपरधान ।
क्राइम रिपोर्टर राजीव नानू जिला मेरठ से
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |