मथुरा के वृंदावन में बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा संतो को कराएंगे 19 नवम्बर 2021 को भोजन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
मथुरा : ( विजय कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-19 – नवंबर – 2021 -शुक्रवार ।
मथुरा के वृंदावन में बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा संतो को कराएंगे 19 नवम्बर 2021 को भोजन
मथुरा वृंदावन को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी राजनीतिक दल जुटे हुए हैं। बहुजन समाज पार्टी की ओर से वृंदावन में 19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन एक हजार संतों को भोजन कराकर उनका सम्मान करेगी बसपा । बहुजन समाज पार्टी की ओर से वृंदावन के राधा निवास स्थित एक आश्रम में एक हजार संतो और मंहतो को भोजन व उनके सम्मान की व्यवस्था करेंगे बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा। बताया जाता है। कि बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का वृंदावन से पुराना लगाव है। प्रदेश में जब बसपा सरकार थी। तब वृंदावन के संतों की मांग पर सतीश चंद्र मिश्रा ने मायावती से कह कर उस वक्त 300 करोड़ की योजनाओं की सौगात मथुरा वृंदावन को दी थी। अब जब 2022 में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में हर वर्ग के इंसान की नज़र बसपा पर टिकी है। लोगों का कहना है। कि उत्तर प्रदेश में विकास तो केवल बसपा सुप्रीमो बहन कु० मायावती जी के शासनकाल में ही हुआ था। संत-महंतों का भी मानना है। कि बसपा सरकार में संत महंतों व बहन बेटियों पर कभी अत्याचार नहीं हुआ है। एवं हर वर्ग के युवाओं को रोजगार के सुनहरे अवसर प्राप्त हुए थे। इसलिए आगामी में रोजगार पाने और अत्याचार पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार की लगातार मांग हो रही है। 19 नंवबर को वृंदावन के राधा निवास स्थित श्यामा श्याम धाम में होने वाले कार्यक्रम के लिए बसपा पदाधिकारी तैयारियां में जुट गए हैं। इस कार्यक्रम में जमीन पर बैठकर भोजन की व्यवस्था की जा रही है। यह कार्यक्रम बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कु० मायावती के निर्देश पर महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा द्वारा होने जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |