हरदोई शाहाबाद कोतवालीगेट के सामने दिल दहलाने वाली घाट सामने आई ही एक अधेड़ ने तड़पतड़प कर तोड़ा दम – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

हरदोई शाहाबाद कोतवालीगेट के सामने दिल दहलाने वाली घाट सामने आई ही एक अधेड़ ने तड़पतड़प कर तोड़ा दम

1 min read
😊 Please Share This News 😊

हरदोई शाहाबाद कोतवालीगेट के सामने दिल दहलाने वाली घाट सामने आई ही एक अधेड़ ने तड़पतड़प कर तोड़ा दम बहुजन प्रेरणा ( दैनिक हिंदी समाचार पत्र:संपादक- मुकेश भारती ) शाहाबाद। कोतवाली गेट के सन्निकट कोतवाली में ही झाड़ू लगाने वाले सफाई कर्मी अशोक कुमार की तड़प तड़प कर मौत हो गई।कच्ची शराब पीने से मौत मृतक की मौत का अनुमान लगाया जा रहा है। मृतक की पत्नी के अनुसार उसका पति ज्यादातर काशीराम कॉलोनी में ही बनने वाली कच्ची शराब पीता और वहीं रहता था।फिलहाल उसकी मौत से उसके बच्चों और पत्नी की रोजी रोटी का सहारा छिन गया।

बताया जा रहा है कि वह बुधवार को सुबह वह कोतवाली में साफ सफाई करने नशे की हालत में आया हुआ था।तथा साफ सफाई के बाद कुछ चौकीदार उसे बाहर छोड़ गये।मृतक कोतवाली गेट के निकट पड़े कूड़े के ठेर पर लड़खड़ाकर गिर पड़ा और घण्टों पड़ा तड़पता रहा। किसी तरह वह उठकर कोतवाली गेट के सामने आया और वहीं गिर गया ओर 3 बजे तक पड़ा रहा। वहाँ मौजूद लोगों को पुलिस की नजरन्दाजी की वजह से उस पर दया नहीं आई और न ही पुलिस ने उसके घर में सूचना दी।लगभग 3,30 बजे एक आरक्षी म्रतक के पास गया और उसकी सांस रुकी हुई देखकर उल्टे पैरों लौट गया। उसके बाद मृतक की पत्नी को सूचना दी गयी।मृतक की पत्नी दौड़ती हुई मौके पर आई और लोगों की मदद से एक ई रिक्शा पर लादकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई,जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते कोतवाली के जिम्मेदारों की तन्द्रा टूट गई और कोतवाली पुलिस ने सीएचसी जाकर शव को कब्जे में ले लिया तथा पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी।।सोचने वाली बात यह है कि जिस तरह से एसपी हरदोई कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं और कोतवाली पुलिस को लगातार दूध का धुला समझ रहे हैं। उसकी तो कलई सफाई कर्मी की मौत के बाद आखिर खुल ही गयी। बतातें चलें कि कोतवाली तथा सीओ पेशी के पीछे बसी कांशीराम कालोनी इलाके में कच्ची शराब बिक्री को लेकर बदनाम है।फिर भी पुलिस की ओर से कोई प्रभावी कार्यवाही नही की जाती है जिससे यह कारोबार फल फूल रहा है।

क्राइम रिपोर्टर मानवेंद्र कुमार
*बहुजन इंडिया 24न्यूज हरदोई *

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!