अयोध्या पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में मनाया गया वीरांगना ऊदा देवी पासी का शौर्य दिवस समारोह – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अयोध्या पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में मनाया गया वीरांगना ऊदा देवी पासी का शौर्य दिवस समारोह

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
अयोध्या : ( गोपी नाथ रावत – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-19 – नवंबर – 2021 -शुक्रवार।


           अयोध्या पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में मनाया गया वीरांगना ऊदा देवी पासी का शौर्य दिवस समारोह

पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में मनाया गया वीरांगना ऊदा देवी पासी का शौर्य दिवस समारोह अमानीगंज -अयोध्या विकासखंड अमानीगंज थाना खंडासा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नंदौली में स्थान बाबा खाकी दास कुटी पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में वीरांगना ऊदा देवी पासी का शौर्य दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहा 36 अंग्रेजों को अपने गोली से भून देने वाली वीरांगना ऊदा देवी पासी को यह पासी समाज कभी भूल नहीं सकता है हमें गर्व है ऐसे वीरांगना पर यह धरती वीर जवानों की अलबेलों की मस्तानों की मेरे देश के यारों क्या कहना वीरांगना ऊदा देवी पासी अमर रहें अमर रहें इनके पद चिन्ह पर चलकर हमें जीवन में अनुकरण करना चाहिए। समारोह में तमाम वक्ताओं ने वीरांगना ऊदा देवी पासी के विषय में अपने-अपने विचार रखे। अध्यक्षता अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष सोहन लाल रावत ने की। अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के विधानसभा मंत्री रामदीन रावत, ओपी पासवान, प्रधान माताफेर रावत, सुभाष रावत, रमेश चंद्र रावत, गुड़िया भारती, कौशिल्या पासी, सुनीता, रामसमुझ पासी , सालिक राम पासी, महावीर पासी, साधू राम प्रधान, दिनेश रावत आदि भारी संख्या में महिलाओं समेत लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!