मैनपुरी बीएसएफ के जवान को मिला पचास साल बाद शहीद का दर्जा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
मैनपुरी : (अवनीश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-19 – नवंबर – 2021 -शुक्रवार।
मैनपुरी बीएसएफ के जवान को मिला पचास साल बाद शहीद का दर्जा
भौगांव /मैनपुरी मैनपुरी जनपद के गांव भदौरा निवासी शहीद मुख्य आरक्षक (बेतार चालक) शुभराम सिंह का सीमा सुरक्षा बल 178 वीं वटालियम के जवानों व ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित कर सम्मान किया, जिसमें बीएसएफ उप कमांडेंट श्री बदन सिंह, शहीद मुख्य आरक्षक (बेतार चालक) शुभराम सिंह के पुत्र को ऑपरेशनल कैज्यूल्टी प्रमाण पत्र सौंपा, तथा मिलने बाले लाभांश के बारे में बताया तथा नम आंखों से पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।शहीद शुभराम सिंह दिनांक 07 जुलाई 1965 में बीएसएफ में शामिल हुए थे तथा दिनांक 04 दिशम्बर 1971 को 25 बटालियन सीमा सुरक्षा बल, फिरोजपुर सेक्टर, पंजाब में भारत- पाक युद्व -1971 के दौरान , भारत -पाक सीमा पर तैनाती के दौरान , पाकिस्तान के खिलाफ आपरेशन में वीरगति को प्राप्त हो गए थे और उन्होंने राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया ।बीएसएफ के जवानों द्वारा उनको नम आंखों से पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।श्रद्धांजलि देने वालों में बीएसएफ उप कमांडेंट श्री बदन सिंह निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, सहायक उपनिरीक्षक हरि नारायन सिंह व अन्य कार्मिक , भौगांव थाने से सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार व 3 अन्य कार्मिक ग्रामीणों में शहीद की पत्नी श्रीमती द्रोपा देवी, मा. श्रीमती ममता लोधी राजपूत सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, व दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |