शारदा नहर ब्रांच पकरिया गांव के पास नहर में पुलिस की सह पर होता है रातों में बालू खनन का अवैध कारोबार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
लखीमपुर : ( अनुराज वर्मा – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-19 – नवंबर – 2021 -शुक्रवार।
शारदा नहर ब्रांच पकरिया गांव के पास नहर में पुलिस की सह पर होता है रातों में बालू खनन का अवैध कारोबार
लखीमपुर खीरी थाना फरधान के अंतर्गत पुलिस पीकेट चौकी लीला कुआं सारदा नहर ब्रान्च पकरिया गॉव के पास नहर से बालू खनन का किया जा रहा है काला कारोबार बिना किसी रोक-टोक जारी है बताते चलें नहर में लगभग 20 दिनों से पानी नहीं छोड़े जाने से जिससे बालू माफिया आए दिनों और रातों में सैकड़ों ट्राली रात में बालू का अवैध खनन करते हैं और चौकी लीला कुआं की पुलिस कार्रवाई की जगह बालू माफिया को संरक्षण देने में जुटी हुई है जबकि बालू माफियाओं के हौसले इस समय बुलंदियों पर हैं।
ग्रामीणों के मना करने पर झगड़ा कर देते हैं और मारने की धमकी देते हैं इसकी क्षेत्रीय ग्रामीणों की शिकायत पर जब बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ की टीम Date 17-11-2021 को जब रात 9 बजे मौके वारदात पर जांच पड़ताल करने के लिए गई तो बालू खनन माफिया ने पकरिया गांव के पास नहर से ट्राली में बालू भरते मिले । न्यूज टीम को देखते ही बालू माफियाओं ने लीला कुआं चौकी पर तैनात आरक्षी सुंदर सिंह व दीवान को फोन से घटनास्थल पर बुला लिया । चौकी पुलिस ने बालू माफिया पर बिना कोई कानूनी कार्रवाई किए बालू माफियाओं को भागने को कह दिया । बालू माफिया ने ट्रैक्टर स्टार्ट कर के दौड़ा दिया और जब न्यूज़ टीम ने रुकने को कहा तो बालू माफियाओं ने ट्राली के पीछे का डाला। न्यूज टीम के ऊपर पर गिरा दिया और जान से मारने की धमकी दी जबकि डाला गिरने से न्यूज टीम के रिपोर्टर बाल बाल बच गए इसकी शिकायत लीला कुआं चौकी पर तैनात आरक्षी सुंदर सिंह से की तो आरक्षी सुंदर सिंह ने कहा डाला बालू माफिया को दे दो नहीं दोगे तो कार्रवाई होगी । जब शासन के लोग इस तरह के कृत कराएंगे तो जनता को कैसे सुरक्षा मिल पायेगी अब आगे की क्या जांच होती है ।
बालू खनन माफिया की पूरी हकीकत जानने के लिए हमारे
You Tube : बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ पर देखना न भूले।
चैनल को Like और सब्सक्राइब करें।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़:अनुराज वर्मा – ब्यूरो रिपोर्ट
कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा को श्री अभिषेक पटेल ,महिपाल सिंह यादव ,दिलीप कुमार पासवान, सुखविंदर सिंह, अवध पाल यादव,द्वारा,140,श्रीनगर,विधान सभा,142, लखीमपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में रवाना करते हुए,,
बढ़ते डीजल पेट्रोल व रसोई गैस के दाम को लेकर कांग्रेस कमेटी अयोध्या ने तहसील बीकापुर में धरना।
कांग्रेस भावी प्रत्याशी महिपाल सिंह यादव ने निकला सदर विधानसभा में महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पद यात्रा
2022 में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने के लिए लखीमपुर जनपद के कांग्रेस के सभी पदाधिकारी और भावी प्रत्याशी अपने समर्थको के साथ अपनी अपनी विधानसभा क्षेत्र में महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पद यात्रा निकला व विधानसभा लखीमपुर सदर सीट पर लड़ रहे भावी प्रत्याशी महिपाल सिंह यादव ने सदर विधानसभा के कई गांव का दौरा किया और जनता तक कांग्रेस पार्टी की नीतियां और उपलब्धियां गिनाई। वर्तमान भाजपा की सरकार जनता के हित में कार्य नहीं कर रही है। जनता को मूर्ख बना रही है। झूठे सपने दिखकर बीजेपी ने सरकार बनाई है। वर्तमान बीजेपी की सरकार किसान विरोधी सर्कार है। पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं किसानों की हत्या की जा रही है। लखीमपुर में हुए किसान की हत्या की भी चर्चा की। गैस सिलेंडर के के बढ़े दाम पर चर्चा की। लोगों की समस्याओं को सुना और अपनी बात रखी और जनता को आश्वासन दिया की यदि लखीमपुर की 140 विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी हमे टिकट देती है और हम जीत कर आते हैं और प्रदेश में सरकार कांग्रेस की बनती है तो पेट्रोल और डीजल के कम किए जाएंगे और गैस सिलेंडर ₹300 से भी नीचे किया जाएगा। उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है आदरणीय बहन प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की सरकार 2022 में बनने जा रही है सभी जनता से अपील है कि अपने वोट के अधिकार के महत्व को समझें और कांग्रेश पार्टी को वोट कर कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से विजई बनाएं।
=================================================
फरधान क्षेत्र के कैमहरा फरधान रोड पर ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर से महिला की मौके पर हुई मौत
लखीमपुर खीरी के थाना फरधान क्षेत्र के कैमहरा फरधान रोड पर कैमहरा के आगे ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार महिला की मौके पर हुई मौत, मौत की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मुख्यालय भेज दिया।मृतक महिला मैनहा ग्राम पंचायत थाना नीमगांव क्षेत्र की बताई जा रहे है ।
लखीमपुर खीरी एलएलबी फाइनल सेमेस्टर की विजई टीम को जिला जज मुकेश मिश्रा ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित
एलएलबी फाइनल सेमेस्टर की विजई टीम को जिला जज मुकेश मिश्रा ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखीमपुर खीरी द्वारा आयोजित मेगा विधिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि जिला जज मुकेश मिश्रा रहे।इनके साथ ही जिले के प्रशासनिक अधिकारी सीडीओ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जेल अधीक्षक खीरी आदि सभी विभागों के तमाम अधिकारीगण भी मौजूद रहे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। याद रहे कि बीते आठ नवंबर से 10 नवंबर तक मनु लॉ कॉलेज लखीमपुर खीरी द्वारा अमृत महोत्सव के उपलक्ष में मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें 15 टीमों ने प्रतिभाग किया था मगर फाइनल में 10 नवंबर को सिर्फ दो टीमें विजेता व उपविजेता रही थी जिसमें सभी को कालेज द्वारा पुरस्कार दिया गया था।जिसमें संवाददाता नागेश कुमार बम्हनपुर व आशुतोष सिंह की टीम को उप विजेता पुरस्कार दिया गया था आज उसी क्रम में मूट कोर्ट प्रतियोगिता के विजेताओं को जिला विधिक प्राधिकरण के आयोजन में जिला जज मुकेश मिश्रा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। उसके बाद कालेज के स्टाफ में डायरेक्टर मनु लॉ कॉलेज कपिल श्रीवास्तव,प्राचार्य अनुज श्रीवास्तव ,डॉ मनीष गुप्ता, डॉक्टर सीपी वर्मा ,संतोष मौर्या, डॉक्टर विजय श्रीवास्तव, डॉक्टर रचित मिश्रा ,व कार्यक्रम प्रभारी अनूप सक्सेना ने दोनों टीमों को पुरस्कार देकर उनके अग्रिम उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।कार्यक्रम प्रभारी ने बताया कि शिक्षक और सड़क दोनों एक ही जैसे होते हैं खुद तो वहीं रहते पर दूसरों को उनकी मंजिल तक पहुंचा देते।
============================================ लखीमपुर खीरी किसानों पर फिर मेहरबान हुई योगी सरकार 18031 किसानों के खाते में भेजे नौ करोड़ रुपये
लखीमपुर-खीरी किसान आंदोलन के चलते नाराज किसानों को योगी सरकार यूपी चुनाव को देखते हुए मनाने में जुटी है। योगी सरकार अब तक करोड़ रुपये किसानों के खाते में भेज चुकी है। पिछले दिनों हुई बारिश और ओला वृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआवजा भी योगी सरकार ने किसानों को दिया है। किसानों को मुआवजे का पैसा अब तक किसानों के खाते में भेजा जा रहा है।शुक्रवार को लखीमपुर खीरी के 18031 बाढ़ और अतिवृष्टि प्रभावित किसानों को फसल नुकसान सहायता राशि दी गई है। किसानों के बैंक खातों में नौ करोड़ 14 लाख 10 हजार 848 रुपए राज्य आपदा मोचक निधि से दी गई है। किसानों की डाटा फीडिंग चल रही है। उनको जल्द सहायता राशि दी जाएगी। डीएम महेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित सभी किसानों को पूरी मदद दी जाएगी। बाढ़ से जिन किसानों की फसल को नुकसान हुआ है, उन्हें राहत देने के लिए कृषि निवेश अनुदान दिया जा रहा है। लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में राहत राशि भेजी जा रही है।
2022 में सपा सरकार बनाने के लिए यूपी का यूथ लगा रहा जोर।
=========================================================
अयोध्या जिले में चौदह कोसी परिक्रमा के लिए उमड़ा जन सैलाब न्यूज रिपोर्ट ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र ।
=======================================================================
Bheem Army#चंद्रशेखर आजाद पुलिस कस्टडी हत्याकांड के पीड़ित से मिलने पहुँचे कासगंज।प्रशासन की नींद उड़ी
===================================================================
bahujanindia24news सम्पादक मुकेश भारती
manoj kumar kanaujia:lakhimpur kheri
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |