अयोध्या कोरी/कोली समाज एकजुटता और सांकेतिक घेराव से ही पुलिस प्रशासन आया हरकत में
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
अयोध्या : ( फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक– 22 नवंबर – 2021 -सोमवार ।
अयोध्या कोरी/कोली समाज एकजुटता और सांकेतिक घेराव से ही पुलिस प्रशासन आया हरकत में
कोरी/कोली समाज एकजुटता और सांकेतिक घेराव से ही पुलिस प्रशासन आया हरकत में, आरोपी के खिलाफ दर्ज की एफ आई आर बताते चले अयोध्या जिले थाना पूरा कलन्दर क्षेत्र के सनूथ गांव के निवासी विजय कुमार कोरी के साथ हुई मारपीट की घटना एफ आई आर न दर्ज किए जाने पर कोरी समाज का प्रतिनिधि मण्डल समाज के सुख- दुख मे समाज के साथ-साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले सनेथू गांव के प्रधान साथी विजय कोरी के बीते दिन हुई मारपीट की घटना पर 24 घन्टो से ज्यादा बीत जाने पर के बाद भी प्रशासन द्वारा एफ आई आर न लिखे जाने पर कोरी समाज व प्रधान संघ के लोगों के हस्ताछेप व कोरी समाज के एकजुटता का परिचय देने के पर आज पूराकलन्दर थाने का धेराव किया गया और उसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आकर। दोषियो के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट। कोरी समाज के साथ जनपद का प्रधान संगठन भी मजबूती से खडा रहा।थाने का धेराव करने वालो मे कांग्रेस कमेटी उ.प्र. के प्रदेश सचिव प्रदीप कोरी, कांग्रेस कमेटी उ.प्र.के प्रदेश महासचिव अनु.प्रकोष्ठ राम करन कोरी,अखिल भारतीय कोरी समाज के पदाधिकारी जामवन्त कोरी,रणजीत कोरी,लवकुश कोरी कोटेदार,कोरी परिवार सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजू कोरी,प्रदीप कोली,प्रीतम कोरी,कुलदीप कोरी,सुरेश कोरी,शिव प्रकाश कोरी, (अध्यापक),सुरजीत कोरी,पूर्व विधायक हुबराज कोरी,कोरी समाज के नेता नागेश्वर नाथ कोरी व प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह ,उपाध्यक्ष रक्षा राम कोरी सहित बड़ी संख्या मे प्रधान व कोरी समाज के लोग मौजूद रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |