अयोध्या पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
अयोध्या : ( फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक– 22 नवंबर – 2021 -सोमवार ।
अयोध्या पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। अयोध्या जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी अयोध्या के कुशल निर्देशन एवं मुझ प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहन/ संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 470/21 धारा 380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात मे दौराने विवेचना प्रकाश मे आये अभियुक्तगण – 1. पंकज तिवारी पुत्र स्व0रामाकन्त तिवारी निवासी ग्राम दोस्तपुर थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या 2.अंकित श्रीवास्तव पुत्र स्व0अशोक कुमार श्रीवास्त निवासी छोटी देवकाली थाना को0नगर जनपद अयोध्या को दिनांक 20.11.2021 को भरतकुण्ड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यावाही कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।गिरफ्तार अपराधियों का नाम व पता 1- पंकज तिवारी पुत्र स्व0रामाकन्त तिवारी निवासी ग्राम दोस्तपुर थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या 2.अंकित श्रीवास्तव पुत्र स्व0अशोक कुमार श्रीवास्त निवासी छोटी देवकाली थाना को0नगर जनपद अयोध्या अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास अभियुक्त पकंज तिवारी 1- मु0अ0सं0 470/21 धारा 380,411 भा0द0वि0 2- 68/03 धारा 307 बा0द0वि0 व 7 सीएलए एक्ट थाना तारून 3- 69/03 धारा 3/25 आर्मर्स एक्ट थाना तारून 4- 70/03 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना तारून 5- 664/12 धारा 379,41 भा0द0वि0 थाना तारून जनपद अयोध्या 6- 694/17 धारा 3/25 आर्मर्स एक्ट थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या 7- 35/05 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या 8- 525/08 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना पूराकलन्दर अभियुक्त अंकित श्रीवास्तव 1- मु0अ0सं0 470/21 धारा 380,411 भा0द0वि0 बरामदगी का विवरण अभियुक्त पंकज तिवारी से – दो अदद मोबाईल फोन जिसका ,IMEI 1-191628103563785, 2-.191628103563793, 2 OPPO मोबाईल काले रंग IMEI 1.864360044918319, 2.864360044918301अभियुक्त अंकित श्रीवास्तव से – दो अदद मोबाईल 1.VIVOकम्पनी माडल नं0 1820 IMEI 86896405140154,2.868964015420147 तथा दूसरा मोबाईल OPPO F15 IMEI 1-863115045060631,2-863115045060623 रंग काला गिरफ्तार करने वाली टीम 1. उ0नि0 रामचन्द्र मौर्या थाना पूराकलन्दर जनपद अयौध्या 2. का0 अलखराम वर्मा थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या 3. का0 मान सिंह थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |