एक वर्ष से फरार चल रहे पुरस्कार घोषित डकैती के अभियुक्त भोलू उर्फ उबैश गिरफ्तार – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

एक वर्ष से फरार चल रहे पुरस्कार घोषित डकैती के अभियुक्त भोलू उर्फ उबैश गिरफ्तार

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
अयोध्या : ( फूलचंद्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक– 25 नवंबर – 2021 -वृहस्पतिवार ।


एक वर्ष से फरार चल रहे पुरस्कार घोषित डकैती के अभियुक्त भोलू उर्फ उबैश गिरफ्तार

अयोध्या जिले में बीते दिनांक 02/03.09.2020 की रात्रि को करीब 01.00 बजे वाहन ट्रक संख्या यू.पी. 42 एटी 7734 के खलासी मोनू पुत्र मो0 शमी निवासी गोड़खरा थाना रूदौली जनपद अयोध्या को कोटसराय थाना कैण्ट के पास से रात्रि करीब 01.00 बजे चार अज्ञात व्यक्तियो द्वारा बलपूर्वक हाथ पैर बांधकर ट्रक के केविन मे डालकर लखनऊ रोड पर रौनाही थाना अन्तर्गत जुबेरगंज बाजार के पास ले जाकर ट्रक की 08 पहिया, रिम सहित एक जग दो बैट्रा व मोबाइल एंव पर्स लूट लिया गया, जिसके संबन्ध मे थाना कैण्ट पर मु0अ0सं0 418/2020 धारा 395/342 भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ था।

Criminal bholu
Bholu urf Uvaish Arestted criminal Ayodhya :25-11-2021

तत्कालीन समय मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित कुछ अभियुक्तगणो के गिरफ्तार किये गये थे तथा अभियुक्त भोलू उर्फ उबैश पुत्र सज्जाद फरार चल रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या शैलेष पाण्डेय के निर्देशन व पर्वेक्षण में तथा पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह, ASP/क्षेत्राधिकारी नगर पलाश बंशल, प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में मु0अ0सं0 418/2020 धारा 395 / 342/411/120बी व 34 भा0द0वि0 मे पिछले एक वर्ष से फरार चल रहे डकैती के अभियुक्त को आज दिनांक 24.11.2021 को समय 07.58 बजे थाना क्षेत्र कैण्ट सहादतगंज ओवरब्रिज अण्डर पास से गिरफ्तार किया गया, विवरण निम्नवत है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः –
1. भोलू उर्फ उबैश पुत्र सज्जाद निवासी अहलादपुर थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद ।
पंजीकृत अभियोग – क्र.सं. मु.अ.स. धारा थाना/जनपद 1 418/2020 395 / 342 / 411 / 120बी व 34 भा0द0वि0 कैण्ट जनपद अयोध्या

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण – 1) प्र0नि0 अरूण प्रताप सिंह 2) उ0नि0 शिवानन्द यादव 3) उ0नि0 अभिषेक त्रिपाठी 4) का0 ओम प्रकाश सिंह 5) का0 धर्मेन्द्र कुमार 6) का0 कृष्णवीर 7) का0 उत्सव सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम को 25000/- रूपये नगद पुरस्कार दिया गया ।


न्यूज़ रिपोर्ट ब्यूरो चीफ फूलचंद्र अयोध्या की खास रिपोर्ट

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!