पुलिस ने मुफ्ती मोबीन के यहां हुए लूट का खुलासा किया तीन बदमाश गिरफ्तार— कोतवाल बृजेश शर्मा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
सहारनपुर: ( सोनू गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक– 25 नवंबर – 2021 -वृहस्पतिवार ।
पुलिस ने मुफ्ती मोबीन के यहां हुए लूट का खुलासा किया तीन बदमाश गिरफ्तार— कोतवाल बृजेश शर्मा
तीतरो/सहारनपुर 24 नवंबर
✍🏿पुलिस ने मुफ्ती मोबीन लूट कांड में तीन बदमाश को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 16 हजार रुपए नगद, 315 बोर का तमंचा एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किए👇
✍🏿उल्लेखनीय है कि 19 सितंबर को रात्रि के समय कच्ची गढ़ी मार्ग पर स्थित मुफ्ती मूवी मोबीन के मकान में धावा बोलकर बदमाश जेवर, गहने एवं नकदी लूट कर मोबीन के साथ मारपीट की थी। और मुख्य गेट से फरार हो गए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका था👇
✍🏿पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशानुसार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी गंगोह रिजवान अहमद के आदेश पर पुलिस ने अभियान चलाकर तीन
बदमाशों को गिरफ्तार किया।👇
✍🏿कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने बताया पुलिस टीम एवं क्राइम ब्रांच ने राजबाहा मार्ग पर फूसगढ़ पुलिया के पास चेकिंग के दौरान तीन बदमाश दिखाई पड़े जो पुलिस को देख कर भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों बदमाशों को दबोच लिया। पूछताछ पर पता चला यह बदमाश मुफ्ती मोबीन के यहां लूट में शामिल थे👇
✍🏿कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने बताया की बदमाशों के नाम इमरान पुत्र खान मोहम्मद, शाहजेब पुत्र शमशाद निवासी मोहल्ला अफगनानकला तीतरो एवं सुफियान पुत्र यूनुस मोहल्ला
शेखजादगान तीतरो जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹16000 नगद एवं 315 बोर का तमंचा व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए तीनों को जेल भेज दिया गया👇
✍🏿पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक राजबहादुर राठी, उप निरीक्षक जयवीर सिंह क्राइम ब्रांच, सिपाही पवन सिंह, सोनू कुमार, नितिन कुमार आदि शामिल थे👈
पत्रकार SONU Gautam Saharanpur
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |